Page Loader
50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होगा वनप्लस 10RT स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
50 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ लॉन्च होगा वनप्लस 10RT स्मार्टफोन (तस्वीरः www.oneplus.in)

50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होगा वनप्लस 10RT स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Jun 29, 2022
08:00 am

क्या है खबर?

वनप्लस कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 10RT को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। नई लीक में फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। लीक के मुताबिक, फोन में पीछे की तीन कैमरों का सेटअप होगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का तो फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। इस स्मार्टफोन को वनप्लस 10R का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है, जिसे भारत में अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था।

स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 10RT में होगी 6.7 इंच की फुल HD+ फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले

वनप्लस 10RT फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz LTPO 2.0 रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन को स्नेपड्रैगन 8 Gen+ 1 या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है, जिसे 12GB तक की रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित ऑक्सीनOS के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2 और USB टाइप-C जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कैमरा

वनप्लस 10RT में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

वनप्लस 10RT फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस हो सकता है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4,800mAh की बैटरी होगी, जो 150W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कीमत

क्या हो सकती है वनप्लस 10RT की कीमत?

वनप्लस 10RT की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है। वनप्लस 10R 80W वाले वेरिएंट की कीमत 8GB+128GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 38,999 रुपये है। फोन 12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है। यह फोन फॉरेस्ट ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर में पेश किया गया है। 150W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग वाला वनप्लस 10R एंड्यूरेंस एडिशन 12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 43,999 रुपये में आया है। इसे एक ही रंग सिएरा ब्लैक में पेश किया गया।

जानकारी

वनप्लस 10R स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स

फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स चिपसेट हो सकता है, जो 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा है। यह एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलर OS 12 के साथ आता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

साल 2018 मे वनप्लस कंपनी का वनप्लस 6 कम समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 22 दिनों में कंपनी इस हैंडसेट के 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेची थी।