जल्द भारत में लॉन्च होगा वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो भारतीय और वैश्विक बाजारों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसके रेंडर्स बेंचमार्क साइट गीकबेंच और कैमरा ऐप कैमरा FV-5 पर सामने आए हैं। नए वनप्लस फ्लैगशिप को थाईलैंड की नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्युनिकेशंस काउंसिल कमेटी (NBTC) में भी लिस्ट किया गया है। वनप्लस 10 प्रो को पिछले साल आए वनप्लस 9 प्रो के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया था।
माइस्मार्टप्राइस के अनुसार, वनप्लस 10 प्रो डिवाइस को मॉडल नंबर NE2213 के साथ नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन काउंसिल कमेटी (NBTC) डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है। वेबसाइट ने फोन के नाम की पुष्टि वनप्लस 10 प्रो 5G के रूप में की है। गीकबेंच पर वनप्लस 10 प्रो के ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस को भी साझा किया गया है। इस फोन में 12GB रैम, एंड्रॉयड 12 और स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा।
वनप्लस 10 प्रो में पंच-होल कटआउट डिजाइन, पतले बेजेल्स, घुमावदार किनारे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट होगा। हैंडसेट में 6.7 इंच का QHD+ (1440x3216 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 1,300nits की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा। वनप्लस 10 प्रो की मोटाई 8.55mm और वजन 200.5g होगा। बता दें कि यह स्मार्टफोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
वनप्लस 10 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। वनप्लस 10 प्रो में 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। स्मार्टफोन का चीनी वेरिएंट एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलर OS 12.1 काम करता है, हालांकि, चीन के बाहर के मार्केट में यह डिवाइस ऑक्सीजन OS 12 पर काम करेगा।
वनप्लस 10 प्रो में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 48MP सोनी IMX 789 मुख्य सेंसर, 150-डिग्री FoV के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी लेंस और 8MP टेलिफोटो स्नैपर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 10 प्रो फोन में सामने की तरफ 32MP कैमरा होगा। वनप्लस 10 प्रो कैमरा 12-बिट रॉ, HDR, मूवी मोड, रॉ प्रो मोड और वनप्लस बिलियन कलर फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
कंपनी भारत में वनप्लस 10 प्रो की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी इस फोन के लॉन्च के समय ही साझा करेगी। हालांकि नई लीक के अनुसार, वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन की कीमत लगभग 60,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।