नूबिया रेडमैजिक 7 सीरीज हुई लॉन्च, जाने क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नूबिया ने चीन में अपनी नई गेमिंग स्मार्टफोन्स सीरीज- रेडमैजिक 7 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को गुरुवार (17 फरवरी) को लॉन्च किया गया है। नूबिया रेड मैजिक 7 सीरीज में दो गेमिंग स्मार्टफोन्स- नूबिया रेड मैजिक 7 और रेड मैजिक 7 प्रो शामिल हैं। दोनों फोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले और 64MP का मुख्य कैमरा है। बता दें कि रेडमैजिक 7 और 7 प्रो बेहतरीन तकनीक से लैस हैं।
रेडमैजिक 7 सीरीज में है AMOLED डिस्प्ले
रेडमैजिक 7 में आयताकार डिजाइन के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। वहीं, प्रो एडिशन में अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरे के साथ फ्यूचरिस्टिक ऑल-स्क्रीन लुक देखने को मिलता है। स्मार्टफोन्स में 6.8 इंच का AMOLED फुल- HD+ (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 600nits की पीक ब्राइटनेस है। रेडमैजिक 7 के डिस्प्ले में 720Hz सैंपलिंग रेट और 165Hz रिफ्रेश रेट है, जबकि रेडमैजिक 7 प्रो के डिस्प्ले में 960Hz सैंपलिंग रेट और 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट मिलता है।
रेडमैजिक 7 सीरीज में है स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर
रेडमैजिक 7 सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 18GB LPDDR5 तक रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। गेमिंग से जुड़े टास्क्स जैसे बेहतर सोल्डर ट्रिगर्स, लो रिस्पॉस रेट (7.4mm), साउंड वाइब्रेशन और लाइट इफेक्ट को संभालने के लिए, 7 प्रो मॉडल में रेड कोर 1 गेमिंग चिप दी गई है। फोन्स में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C, ब्लूटूथ V5.2, वाई-फाई 6, डुअल स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
रेडमैजिक 7 सीरीज में है 64MP का प्राइमरी सेंसर
फोटोग्राफी के लिए, नूबिया रेड मैजिक 7 सीरीज में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स दिए गए हैं, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर और 2MP का मैक्रो कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए रेडमैजिक 7 में 8MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि रेडमैजिक 7 प्रो में 16MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास शामिल हैं।
रेडमैजिक 7 में है ICE 8.0 कूलिंग सिस्टम
रेडमैजिक 7 में ICE 8.0 कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें RGB फैन है, जो 20,000 rpm पर घूमता है। जबकि प्रो मॉडल में ICE 9.0 कूलिंग सिस्टम है। इसके साथ ही फोन में एक एयरोस्पेस-ग्रेड हीट डिसिपेशन सिस्टम भी दिया गया है। 7 सीरीज में एक 'कैन्यन एयर डक्ट' है, जो डबल एयर इनलेट डिजाइन के साथ आता है। वहीं 7 प्रो में फ्रंट मेटल हीट सिंक और 4,124mm हीट डिसिपेशन एरिया के साथ वीसी कूलिंग दी गई है।
रेडमैजिक 7 में है 4,500mAh की बैटरी
रेडमैजिक 7 में 120W फास्ट-चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी है, जबकि प्रो मॉडल में 135W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। रेडमैजिक 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स में 165W GaN चार्जर भी दिया गया है। रेडमैजिक 7 का डाइमेंशन 107.57x78.33mm, मोटाई 9.5mm और वजन 215 ग्राम है, जबकि प्रो मॉडल का डाइमेंशन 166.27x77.1mm, मोटाई 9.98mm और वजन 235 ग्राम है। नूबिया रेड मैजिक 7 सीरीज एंड्रॉयड 12 पर आधारित रेड मैजिक 5.0 पर काम करती है।
इतनी है रेडमैजिक 7 की कीमत
7 और 7 प्रो मॉडल्स को तीन कलर ऑप्शंस- साइबर नियॉन, नाइट नाइट और ट्रांसपेरेंट एडिशन में पेश किया गया है। नूबिया रेडमैजिक 7 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,899 (लगभग 46,000 रुपये) से शुरू होती है और 12GB+512GB मॉडल की कीमत CNY 5,499 (लगभग 65,000 रुपये) तक जाती है। 7 प्रो के 12GB+128GB मॉडल की कीमत CNY 4,799 (लगभग 57,000 रुपये) से शुरू होती है और 18GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 7,499 (लगभग 89,000 रुपये) तक जाती है।