
नूबिया रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट के फीचर्स हुए लीक, अगले हफ्ते लॉन्च होगा डिवाइस
क्या है खबर?
टैबलेट और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया 5 जुलाई को अपने रेड मैजिक 8S प्रो गेमिंग स्मार्टफोन और रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट को लॉन्च करेगी।
आधिकारिक लॉन्च से पहले नूबिया ने आगामी गेमिंग टैबलेट के 2 पोस्टर जारी किए हैं, जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में पता चला है।
टैबलेट में पतले बेजल्स के साथ बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है। कंपनी ने बताया कि इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी मिलेगी।
फीचर्स
नूबिया रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट के फीचर्स
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, नूबिया रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट में HD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 12.1 इंच की डिस्प्ले होगी।
हालांकि, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि यह OLED या LCD में से कौन-सा पैनल है।
टैबलेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट पर चलेगा, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा।
वीडियो कॉल के लिए आगमी टैबलेट में 16MP का फ्रंट कैमरा और 13MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है।