अब ग्रीन कलर में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा, जानें क्या है कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को कंपनी ने एक नए ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया है। कंपनी ने भारत में गैलेक्सी S22 सीरीज को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था, जिसमें गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा शामिल थे। लॉन्चिंग के दौरान गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल के लिए बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर में पेश हुआ था, वहीं अब ग्राहकों के लिए एक और ग्रीन कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा।
गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 6.8 इंच (1440x3088) का डायनमिक AMOLED डिस्प्ले 2X रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। यह मॉडल 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें आई-कंफर्ट शील्ड फीचर भी दिया गया है। डिजाइन के मामले में अल्ट्रा मॉडल सबसे प्रीमियम है और इसमें कोई कैमरा बंप नहीं दिखता। इस स्मार्टफोन में S-पेन का सपोर्ट दिया गया है, जिसे नोट सीरीज की तरह ही इसकी बॉडी में रखा जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मॉडल में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 3x जूम वाला 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 10x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अल्ट्रा मॉडल में 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बाकी कैमरा फीचर्स की बात करें तो अल्ट्रा मॉडल 100X स्पेस जूम को सपोर्ट करता है और इसमें AI सुपर रेजॉल्यूशन टेक्नोलॉजी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को 4nm बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 12 आधारित वन UI 4.1 पर काम करता है। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दी गई है, जिसे 15W वायरलेस, 45W वायर्ड और वायरलेस पावर शेयर सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ v5.2 और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा का ग्रीन कलर ऑप्शन केवल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसकी कीमत दूसरे मॉडल की तरह 1,09,999 रुपये रखी गई है। गैलेक्सी S22 अल्ट्रा का नया ग्रीन कलर सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं, उम्मीद है कि जल्द ही अमेजन पर भी उपलब्ध हो सकेगा। ऑफर के तहत गैलेक्सी S22 अल्ट्रा खरीदने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपये की गैलेक्सी वॉच 4 सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगी।