
नथिंग फोन 2a के फीचर्स हुए लीक, इतनी हो सकती है कीमत
क्या है खबर?
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नथिंग एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसे नथिंग फोन 2a कहा जा रहा है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन सामने आने लगी हैं।
हैंडसेट को हाल ही में मॉडल नंबर A142 के साथ सर्टिफिकेशन साइट BIS पर भी लिस्ट किया गया है।
कंपनी इस हैंडसेट को फोन 2 से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है।
फीचर्स
नथिंग फोन 2a में मिल सकती है 6.7 इंच की डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट के अनुसार, नथिंग फोन 2a में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में बीच में सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। नथिंग फोन 1 और फोन 2 के समान कंपनी इस हैंडसेट के बैक पैनल पर भी गिल्फ इंटरफेस दे सकती है, जो कंपनी का एक सिग्नेचर डिजाइन है।
फोन 2a में फोन 2 से अलग बैटरी मिलेगी, जिसका मॉडल नंबर NT03 है।
कीमत
नथिंग फोन 2a की कितनी हो सकती है कीमत
नथिंग फोन 2a एक मिड-रेंज स्नैपड्रैगन या मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट से लैस हो सकता है।
फिलहाल इसके स्टोरेज वेरिएंट और बैटरी क्षमता को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
फोन 2 को कंपनी ने 40,000-50,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। फोन 2a को 30,000-40,000 रुपये या शायद उससे भी कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी की तरफ से इस फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।