Page Loader
नथिंग फोन 2a के चार्जिंग स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा, मिल सकती है 4,920mAh की बैटरी
नथिंग फोन 2a के चार्जिंग स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है (प्रतीकात्मक तस्वीर: नथिंग)

नथिंग फोन 2a के चार्जिंग स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा, मिल सकती है 4,920mAh की बैटरी

Jan 27, 2024
06:09 pm

क्या है खबर?

नथिंग मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में 27 फरवरी को अपने एक और स्मार्टफोन नथिंग फोन 2a को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन को TUV सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर मॉडल नंबर A142 के साथ लिस्ट किया गया है, जिससे इसके चार्जिंग स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां मिलती हैं। सर्टिफिकेशन यह स्मार्टफोन 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगी और इसमें लंबे बैकअप के लिए 4,920mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

फीचर्स

2 स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा स्मार्टफोन

नथिंग फोन 2a में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो 1,084x2,412 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और सेंट्रल पंच-होल के साथ आएगी। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार, नथिंग फोन 2a को कंपनी 2 (8GB+128GB और 12GB+256GB)स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 आधारित नथिंग OS 2.5 पर बूट करेगा।

कीमत

नथिंग फोन 2a की कीमत कितनी हो सकती है कीमत?

नथिंग फोन 2a में वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट के रियर पैनल पर 50MP का मुख्य और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन पिछले नथिंग फोन की तरह क्लासिक व्हाइट और ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध होने की संभावना है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 400 यूरो (लगभग 36,800 रुपये) से कम हो सकती है।