नथिंग फोन (2) इस साल होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
नथिंग फोन (2) को इस साल भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के चिपसेट का खुलासा कर दिया है और कुछ अन्य लीक रिपोर्ट्स में इसके प्रमुख फीचर्स के बारे में संकेत मिले हैं। हैंडसेट को एल्यूमीनियम फ्रेम में IP रेटिंग और पंच-होल कट-आउट के साथ पेश किया जाएगा। पीछे की ओर इसमें एक ग्लिफ इंटरफेस होगा, जिसमें रिडिजाइन किया गया रिकॉर्डिंग इंडिकेटर होगा।
नथिंग फोन (2) के फीचर्स
नथिंग फोन (2) में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ 6.55 इंच की फुल-HD+ OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। लीक के अनुसार, नथिंग फोन (2) में 50MP (OIS) का मुख्य कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड शूटर और एक मैक्रो कैमरा होगा।