Page Loader
टेक्नोलॉजी

नथिंग फोन (2) लॉन्च: फीचर्स और कीमत समेत हर लाइव अपडेट

Jul 11, 2023, 09:13 pm
नथिंग फोन (2) लॉन्च: फीचर्स और कीमत समेत हर लाइव अपडेट
लाइव
Jul 11, 2023, 09:13 pm

महज 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी नथिंग फोन 2 की बैटरी

नथिंग फोन 2 में 4,700 mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह उसकी अब तक की सबसे ज्यादा चलने वाली बैटरी है और महज 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। यह 5W के वायरलेस चार्जर की तरह भी काम कर सकता है, जिससे ईयर (2) को चार्ज किया जा सकता है।

Jul 11, 2023, 09:11 pm

नथिंग फोन 2 में है 50MP का डुअल रियर कैमरा

नथिंग फोन 2 में 50MP डुअल रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले, 12 GB रैम और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है।

Jul 11, 2023, 09:07 pm

अभी प्री-ऑर्डर करने पर ग्राहकों को मिलेंगे ये लाभ

अभी प्री-ऑर्डर करने पर कंपनी ग्राहकों को अर्ली एक्सेस, स्पेशल गिफ्ट्स और एक्सेसरीज बंडल ऑफर दे रही है। इसे फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

Jul 11, 2023, 09:06 pm

नथिंग फोन 2 की कीमत आई सामने

नथिंग फोन 2 की कीमत 599 डॉलर (लगभग 49,352 रुपये) रखी गई है। इसे अभी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। यह 13 जुलाई से लंदन और न्यूयॉर्क में उपलब्ध होगा। बेंगलुरू में इसे 14 जुलाई से खरीदा जा सकता है।न

Jul 11, 2023, 08:57 pm

कंपनी का दावा- फोन 1 की तुलना में 80 प्रतिशत बेहतर हुई परफॉर्मेंस

कंपनी का दावा है कि नथिंग फोन 2 की ओवरऑल परफॉर्मेंस 80 प्रतिशत बेहतर हुई है। कंपनी ने इसके डिजाइन के लिए 50 से अधिक प्रोटोटाइप तैयार किए थे। कार्ल पेई ने बताया कि यह 54वां प्रोटोटाइप था, जिसका डिजाइन उन्हें पसंद आया।

Jul 11, 2023, 08:49 pm

नथिंग फोन 2 का ग्लिफ इंटरफेस होगा और अधिक इंटरेक्टिव

ग्लिफ इंटरफेस को और अधिक इंटरेक्टिव बनाया गया है। कंपनी के इसके कैमरा और दूसरी चीजों में सुधार किया है। इसके सेल्फी कैमरा को साइड से बीच में रखा गया है। इसमें पतले बैजल मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि पहले से कम बैटरी की खपत करेगा। इसे सबसे पहले अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा।

Jul 11, 2023, 08:36 pm

नथिंग फोन 2 का लॉन्च इवेंट शुरू

नथिंग फोन 2 का लॉन्च इवेंट शुरू हो गया है। लगभग एक साल बाद कंपनी अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसकी कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

Jul 11, 2023, 08:26 pm

क्या हो सकती है नथिंग फोन 2 की अनुमानित कीमत?

नथिंग फोन 2 की कीमत फोन 1 की तुलना में अधिक हो सकती है। हालांकि, यह एक बजट स्मार्टफोन के रूप में ही लॉन्च होगा और इसकी शुरुआती कीमत 40,000 रुपये के आसपास होगी।

Jul 11, 2023, 08:07 pm

क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा नथिंग फोन 2

नथिंग फोन 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4,700mAh की बैटरी दी गई है।

Jul 11, 2023, 08:04 pm

लॉन्च से पहले ही बुकिंग लेना शुरू कर चुकी है कंपनी

लॉन्च से पहले ही कंपनी ने नथिंग फोन 2 के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया था। इच्छुक ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट के जरिये प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और कंपनी ग्राहकों को कई आकर्षित ऑफर भी दे रही है।

Jul 11, 2023, 08:02 pm

नथिंग फोन 1 जैसा ही है फोन 2 का डिजाइन

अभी तक सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि नथिंग फोन 2 का डिजाइन लगभग फोन 1 जैसा ही है। हालांकि, नए मॉडल की LED लाइटिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है। इसके रियर पैनल पर 50-50MP के 2 कैमरे हैं और सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Jul 11, 2023, 08:00 pm

लगभग एक साल बाद दूसरा फोन लॉन्च कर रही है कंपनी

नथिंग फोन 1 की लॉन्चिंग के लगभग एक साल बाद कंपनी नथिंग फोन 2 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के लिए नथिंग फोन 1 बड़ी कामयाबी साबित हुआ और यह 2022 के सबसे बहुचर्चित स्मार्टफोन्स में से एक बन गया।

Jul 11, 2023, 03:51 pm

कहां मिलेगा फोन?

कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि यह स्मार्टफोन भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। बेंगलुरु में नथिंग ड्रॉप्स पॉप-अप स्टोर के माध्यम से आप इसे व्यक्तिगत रूप से भी खरीद सकेंगे।

Jul 11, 2023, 03:50 pm

नथिंग फोन 2 आज होगा लॉन्च

नथिंग फोन 2 को आज भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 08:30 बजे शुरू होगा। इसे नथिंग की वेबसाइट के साथ-साथ आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

Loading...