5 अप्रैल को TWS इयरबड्स और ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च करेगी नोकिया
फिनलैंड की टेक कंपनी नोकिया HMD ग्लोबल के साथ स्मार्टफोन मार्केट में नए डिवाइसेज लाती रहती है और अब नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लाने जा रही है। भारत में कंपनी 5 अप्रैल को TWS इयरबड्स और ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च करने जा रही है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से नए डिवाइसेज के बारे में पता चला है। इनके बारे में ज्यादा जानकारी कंपनी ने नहीं दी है और 'डिजाइन्ड टू गिव प्योर साउंड' टैगलाइन के साथ इसे टीज किया जा रहा है।
फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुए प्रोडक्ट्स
नोकिया के ऑडियो प्रोडक्ट्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर पहले ही लाइव हो चुके हैं। कंपनी ने बताया है कि नए ऑडियो टेक्नोलॉजी डिजाइन के साथ बारिश में, भीड़ में या फिर गेमिंग करते वक्त यूजर्स को 'प्योर साउंड एक्सपीरियंस' मिलेगा। आधिकारिक रूप से कंपनी ने किसी डिवाइस के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है लेकिन संकेत मिले हैं कि इस इवेंट में वॉटर-रेसिस्टेंट TWS इयरफोन्स लॉन्च किए जाएंगे।
ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स
नोकिया के TWS इयरबड्स में कंपनी लो-लेटेंसी रेट और ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दे सकती है। नए TWS इयरफोन्स में IPX7 रेटिंग दी जाएगी, यानी कि ये वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आएंगे। फिनलैंड की कंपनी ने संकेत दिए हैं कि नोकिया TWS इयरबड्स को कंफर्टेबल फिट के साथ लाया जाएगा, यानी कि इन्हें पहनकर आसानी से वर्कआउट या जिम किया जा सकेगा। नोकिया इन्हें ब्लू, ब्लैक और गोल्डेन जैसे कलर ऑप्शंस में ला सकती है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला नेकबैंड
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया है कि TWS इयरफोन्स के साथ कंपनी ब्लूटूथ नेकबैंड भी लॉन्च कर सकती है। इस बैंड को ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ उतारा जा सकता है और इसमें क्रिस्प आउटपुट के लिए क्वालकॉम की aptX HD ऑडियो टेक्नोलॉजी मिलेगी। नए नोकिया इयरफोन्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है और रिपोर्ट्स की मानें तो केवल 10 मिनट चार्ज करने पर इनसे 9 घंटे तक का बैकअप मिलेगा।
नए स्मार्टफोन्स भी लाएगी कंपनी
ऑडियो प्रोडक्ट्स के अलावा नोकिया जल्द अपनी X-सीरीज और G-सीरीज के डिवाइसेज भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 8 अप्रैल को HMD ग्लोबल नोकिया G10, नोकिया G20 फोन्स और नोकिया X10 और नोकिया X20 फोन्स लॉन्च कर सकती है। इन स्मार्टफोन्स को कंपनी बजट सेगमेंट में उतार सकती है और इनमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4-सीरीज का प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी ने 8 अप्रैल इवेंट के लिए पहले ही इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है।