भारत में लॉन्च हुआ नोकिया G21 स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत
नोकिया ने अपनी G सीरीज का नया स्मार्टफोन नोकिया G21 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है। इस फोन को वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेट वेरिएंट- 4GB रैम + 64GB स्टोरज और 6GB+128GB वेरिएंट में पेश किया गया है। आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में क्या कीमत है।
नोकिया G21 में है 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले
नोकिया G21 में 6.5 इंच की HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में 180Hz का टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पीछे की तरफ तीन कैमरों के साथ वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसके अलावा फोन का डाइमेंशन 164.6x75.9x8.5mm और वजन 190 ग्राम है।
नोकिया G21 में ऑक्टा कोर UNISOC T606 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
नोकिया G21 में ऑक्टा कोर UNISOC T606 SoC प्रोसेसर से लैस किया गया है, जिसे 6GB तक की रैम से जोड़ा गया है। यह 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑफर करता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए (512GB तक) बढ़ाया जा सकता है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को फिट किया गया है। फोन में 5,050mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, बॉक्स में आने वाला चार्जर 10W आउटपुट देता है।
नोकिया G21 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
नोकिया G21 में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
जानें भारत में नोकिया G21 की कीमत
भारत में नोकिया G21 की कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये तय की गई है। वहीं 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। नोकिया G21 को डस्क और नॉर्डिक ब्लू कलर्स में पेश किया गया है। फोन फोन www.nokia.com वेबसाइट, चुनिंदा रिटेल स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स साइटों पर उपलब्ध है। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहक को बजाज फिनसर्व से ट्रिपल जीरो फाइनेंस का ऑफर भी मिल रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
क्या आप जानते हैं नोकिया स्मार्टफोन का नाम कैसे पड़ा? दरअसल, नोकिया फिनलैंड का एक छोटा सा शहर है। इसी शहर के नाम पर कंपनी का नाम नोकिया है। इस कंपनी की स्थापना 1865 में हुई थी।