भारत में 10 फरवरी को लॉन्च हो सकता है नोकिया 5.4 स्मार्टफोन, सामने आई जानकारी
नोकिया इस साल कई स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है, जिसमें से एक 5.4 भी है। ताजा खबरों में इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार इसे देश में 10 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। इससे पहले नोकिया के एक और अपकमिंग स्मार्टफोन 3.4 की लॉन्चिंग को लेकर खबरे आई थीं। कंपनी नोकिया 5.4 को नीचे बताए गए फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है।
स्मार्टफोन में दी जाएगी बड़ी स्क्रीन
यह स्मार्टफोन पोलर नाईट और डस्क कलर ऑप्शन्स में भारत में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया 5.4 स्मार्टफोन में 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1560 पिक्सल वाली 6.39 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा इसके डिजाइन की अभी अधिक जानकारी नहीं है।
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
नोकिया के अपकमिंग 5.4 स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ 5MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा रियर में LED फ्लैश लगा हुआ होगा। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसका रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करेगा, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा।
नोकिया 5.4 में दिया जाएगा दमदार प्रोसेसर
नोकिया के इस नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही नोकिया 5.4 एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। बता दें कि इसमें 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जाएगा, जिसे बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 18W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
कई सेंसर्स से लैस होगा स्मार्टफोन
नोकिया 5.4 स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए जाएंगे। बेहतर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर नोकिया अपने इस नए स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.11 दे सकती है। इसके साथ ही 5.4 स्मार्टफोन में USB टाइप C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS, GALILEO और BDS जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे।
क्या होगी कीमत?
नोकिया 5.4 स्मार्टफोन की सटीक कीमत का पता तो इसकी लॉन्चिंग के समय ही चलेगा। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को देश में 25,000 रुपये में उतार सकती है।