Page Loader
नॉइज कलरफिट थ्राइव स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
नॉइज कलरफिट थ्राइव में 100 से अधिक वॉच फेस हैं (तस्वीर: नॉइज)

नॉइज कलरफिट थ्राइव स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Jul 29, 2023
02:13 pm

क्या है खबर?

स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी नॉइज ने कलरफिट स्पार्क के बाद कलरफिट थ्राइव नामक एक नई स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में लॉन्च की है। यह स्मार्टवॉच नॉइज की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू बिक्री पर उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 1,299 रुपये निर्धारित की गई है। नॉइज कलरफिट थ्राइव मिडनाइट ब्लू, सिल्वर ग्रे, कैलम ब्लू, कोरल पिंक, डीप वाइन और जेट ब्लैक कलर ऑप्शंस में आता है।

फीचर्स

नॉइज कलरफिट थ्राइव के फीचर्स

नॉइज कलरफिट थ्राइव में 240x280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.85 इंच की TFT LCD स्क्रीन दी गई है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट करती है और एक डायल पैड प्रदान करती है, जिससे यूजर्स 8 कॉन्टैक्ट को सेव कर सकते हैं। इसमें 100 से अधिक वॉच फेस और हृदय गति की निगरानी, ​​SpO2, स्लीप ट्रैकिंग के लिए सेंसर दिए गए हैं। फुल चार्ज पर डिवाइस की बैटरी 7 दिनों तक चलती है।