न्यू स्टेट मोबाइल को मिले कई स्टोरी मिशन, नए अपडेट के साथ हुए ये बदलाव
बैटल रॉयल गेम न्यू स्टेट मोबाइल (पहले PUBG: न्यू स्टेट) के लिए क्राफ्टॉन नया 0.9.24 अपडेट लेकर आई है। इस अपडेट के साथ कई नए स्टोरी मिशंस को गेम का हिस्सा बनाया गया है, जो सर्वाइवर पास वॉल्यूम 4 से जुड़े हैं। इस सीजन का प्रमुख कैरेक्टर एक बाइकलर अर्नी 'माहेम' कोपलसन है। क्राफ्टॉन ने बताया है कि मिशन पूरा करने वाले प्लेयर्स को खास रिवॉर्ड्स जीतने का मौका इस अपडेट के साथ मिलेगा।
मिलेगा बाइकर और उसके गैंग से मिलने का मौका
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने घोषणा की है कि कोपलसन के वीकली मिशंस को पूरा करने ले प्लेयर्स को बाइकर और उसके गैंग से मिलने का मौका दिया जाएगा। कंपनी ने इस बाइकर की बैक स्टोरी भी बताई है। बताया गया है कि माहेम और हथियार डील करने वाली उसकी बाइकर्स गैंग ट्रॉय में क्रिसमस की शाम दवाओं, खाने और ढेरों गन्स के साथ आई थी। मिशन पूरे करने वाले प्लेयर्स को इंपीरियल गार्ड कॉस्ट्यूम सेट समेत कई रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
यह है नए गेम मिशन की स्टोरी
शेरिफ सैम बेरी ने इससे पहले माहेम को गिरफ्तार कर लिया था, जिसकी वजह से उनके बीच स्थिति सामान्य नहीं है। हालांकि, उन्हें अपने बीच की दूरी को किनारे करते हुए बेन ब्राउन के ग्रेट लेक्स कोलिशन (GLC) फैक्शन को मिशनगन पर नियंत्रण पाने से रोकना होगा। अभी गेम में वीक-1 और वीक-2 के स्टोरी मोड मिशन ही पूरे करने के लिए उपलब्ध हैं। अगले कुछ सप्ताह में बाकी मिशन भी इन-गेम इवेंट सेक्शन में दिखेंगे।
इकट्ठा करने होंगे मैप में मौजूद स्टिकर्स
वीक-1 टास्क की बात करें तो प्लेयर्स को ट्रॉय मैप में गेमिंग के दौरान पांच माहेम स्टिकर्स इकट्ठा करने होंगे। इसके अलावा ट्रेलर पार्क एरिया में उनके लिए तीन टूल-बॉक्सेज और डो का व्हिस्की फ्लास्क भी छोड़ा गया है। वीक-2 टास्क के तौर पर गेमर्स को तीन माहेम बकल्स ट्रेलर पार्क एरिया से जुटाने के बाद ट्रॉय में पांच खाली वॉटर केनिस्टर्स और ग्रेवयार्ड एरिया से तीन रोजेस इकट्ठा करने होंगे।
नए अपडेट के साथ ये बदलाव भी हुए
न्यू स्टेट मोबाइल 0.9.24 अपडेट के साथ क्राफ्टॉन ने गेम में कुछ नए एलिमेंट्स और हथियार शामिल किए हैं। इनमें MP5K, क्रॉसबो वेपन्स और एरिना मैप में राउंड डेथमैच मोड शामिल हैं। साथ ही नया अपडेट प्लेयर्स के लिए किसी डाउन हुए साथी को पहले से ज्यादा तेज रिवाइव और रिक्रूट करने का विकल्प भी लेकर आया है। बता दें, गेम लॉन्च के बाद अपने 100 दिन पूरे होना भी सेलिब्रेट कर रहा है।
गेम में मिलेंगे माइलेज पॉइंट्स रिवॉर्ड
बीते दिनों न्यू स्टेट मोबाइल गेम में प्लेयर्स के लिए एक नया माइलेज सिस्टम लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से वे रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बताया है कि प्लेयर्स को ये माइलेज पॉइंट्स NC, चिकन मेडल्स (इन-गेम करेंसी) और क्रेट टिकट्स की मदद से कुछ खास क्रेट्स खोलने वाले प्लेयर्स को दिए जाएंगे। इन पॉइंट्स को रिवॉर्ड्स से बदला जा सकेगा और क्रेट का सेल्स पीरियड खत्म होने से पहले इस्तेमाल करना होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यू स्टेट मोबाइल गेम 11 नवंबर, 2021 को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया था। यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।