न्यू स्टेट मोबाइल गेम का नया अपडेट लाइव, कैरेक्टर्स से हथियारों तक हुए ये बदलाव
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम न्यू स्टेट मोबाइल के लिए जून महीने का नया अपडेट लाइव हो गया है। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बताया है कि एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट से जुड़े बदलाव दिखना शुरू हो गए हैं। लेटेस्ट गेम अपडेट के साथ कई कैरेक्टर्स, नए सर्वाइवर पास और माइक्रो UZI या M16A4 जैसी गन्स के लिए अतिरिक्त वेपन कस्टमाइजेशन ऑप्शंस शामिल किए गए हैं। आइए जानते हैं कि यह अपडेट क्या खास लेकर आया है।
लाइन फ्रेंड्स के साथ क्राफ्टॉन की साझेदारी
लोकप्रिय गेम ने ग्लोबल कैरेक्टर ब्रैंड लाइन फ्रेंड्स के साथ कोलैबरेशन किया है, जिससे जुड़े बदलाव नए अपडेट में दिखेंगे। अलग-अलग इन-गेम कंटेंट के साथ प्लेयर्स को ब्राउन, कोनी और सैली जैसे कैरेक्टर्स देखने को मिलेंगे। लाइन फ्रेंड्स कोलैबरेशन लाइव हो चुका है और न्यू स्टेट मोबाइल में 21 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा। नए अपडेट से जुड़े कैरेक्टर्स और बदलाव देखने के लिए आपको गेम लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा।
लाइन फ्रेंड्स थीम वाले ढेरों आइटम्स
जून अपडेट के बाद प्लेयर्स गेमिंग के दौरान कोलैबरेशन क्रेट्स की मदद से लाइन फ्रेंड्स थीम वाले आइटम्स जीत सकते हैं, जिनमें कॉस्ट्यूम्स, हेलमोट, इमोट, वीइकल और मीली स्किन शामिल हैं। मैप के अलग-अलग हिस्सों में लाइन फ्रेंड्स स्टोर और डेकोरेशंस भी शामिल किए गए हैं। क्राफ्टॉन ने बताया है कि प्लेयर्स को स्टार्टिंग आईलैंड पर ड्रॉप होने पर और ट्रॉय मैप के मॉल क्षेत्र में लाइन फ्रेंड्स से जुड़े एलिमेंट्स मिलेंगे।
शुरू हुआ खास प्रोफाइल रिवॉर्ड इवेंट
कोलैबरेशन पीरियड में प्रोफाइल रिवॉर्ड इवेंट में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इवेंट के डेली मिशन्स पूरे करने पर लाइन फ्रेंड्स थीम वाली प्रोफाइल इमेज, BP रेंडम क्रेट, टाइटल, प्रोफाइल फ्रेम, चिकन मेडल और प्रोफाइल फ्रेम इफेक्ट्स मिलेंगे।
गन्स कस्टमाइज करना हुआ पहले से आसान
गेम की दो सबसे लोकप्रिय गन्स- माइक्रो UZI और M16A4 को नए कस्टमाइजेशन स्लॉट्स दिए गए हैं। प्लेयर्स माइक्रो UZI में अब लेजर साइट भी लगा सकते हैं। इसी तरह M16A4 को मिले अपडेट के साथ दो अतिरिक्त कस्टमाइजेशन ऑप्शंस मिले हैं, जिनके साथ बड़ा बैरल लगाकर बर्स्ट फायर रेट बेहतर किया जा सकेगा। अगले कस्टमाइजेशन के साथ वर्टिकल रीकॉइल कंट्रोल के दौरान M16A4 गन पर अच्छी ग्रिप भी मिलेगी।
सर्वाइवर पास वॉल्यूम 8 बना गेम का हिस्सा
जून अपडेट एलेक्स मे के साथ नया सर्वाइवर पास लेकर आया है, जो नई स्टोरीलाइन और कैरेक्टर से जुड़ा है। प्लेयर्स सभी स्टोरी मिशन्स पूरे करते हुए एलेक्स मे के कॉस्ट्यूम्स और कैरेक्टर अपियरेंस रिवॉर्ड के तौर पर जीत सकते हैं। इसके अलावा जो प्लेयर्स प्रीमियम पास पर अपग्रेड करते हुए इसके लिए भुगतान करेंगे, उन्हें एलेक्स मे का मूनलाइट गॉडेस कॉस्ट्यूम सेट इन-गेम आइटम के तौर पर दिया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यू स्टेट मोबाइल गेम 11 नवंबर, 2021 को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया था। यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।
पिछले अपडेट में मिला नया गेमिंग मैप
पिछले महीने मिले गेम अपडेट के साथ एक डिजिग्नेटेड मार्क्समैन राइफल (DMR) और अंडरब्रिज मैप को गेम का हिस्सा बनाया गया है। राउंड डेथमैच मोड में मिलने वाले अंडरब्रिज मैप को खास तौर से मिड-टू-लॉन्ग रेंज बैटल्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस मैप में दो वॉचटावर्स भी दिए गए हैं, जिससे प्लेयर्स अपने दुश्मन को दूर से ही देख सकें। हालांकि, इस नए मैप में केयर पैकेज रीस्पॉन नहीं होंगे।