न्यू स्टेट मोबाइल गेम में मिलेंगे माइलेज पॉइंट्स, गेमर्स को दिए जाएंगे खास रिवॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यू स्टेट मोबाइल गेम में प्लेयर्स के लिए एक नया माइलेज सिस्टम लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से वे रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे।
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बताया है कि प्लेयर्स को ये माइलेज पॉइंट्स गेमिंग के दौरान कुछ खास क्रेट्स खोलने पर मिलेंगे।
इन पॉइंट्स को बाद में खास रिवॉर्ड्स से बदला जा सकेगा।
न्यू स्टेट मोबाइल गेम में हाल ही में एक स्पेशल राउंड डेथमैच शामिल किया गया है और नए इवेंट्स भी आए हैं।
पॉइंट्स
इन प्लेयर्स को मिलेंगे गेमिंग पॉइंट्स
क्राफ्टॉन ने घोषणा की है कि NC और चिकन मेडल्स (इन-गेम करेंसी) और क्रेट टिकट्स की मदद से कुछ खास क्रेट्स खोलने वाले प्लेयर्स को माइलेज पॉइंट्स दिए जाएंगे।
अलग-अलग तरह के माइलेज पॉइंट्स को खास तरह के रिवॉर्ड्स से बदला जा सकेगा।
गेम डिवेलपर ने बताया है कि किसी क्रेट का सेल्स पीरियड खत्म होने से पहले उसके माइलेज पॉइंट्स इस्तेमाल करने होंगे।
ऐसा ना करने पर सभी माइलेज पॉइंट्स एक्सपायर हो जाएंगे।
आइकन
दिखेगा माइलेज गॉज बार का नया आइकन
गेमर्स को खास तरह के पॉइंट्स उनसे जुड़ी क्रेट्स खोलने पर दिए जाएंगे।
क्राफ्टॉन ने आधिकारिक पोस्ट में बताया है कि नए माइलेज गॉज बार में इन पॉइंट्स के लिए अलग आइकन दिखाया जाएगा।
यहीं से पता चल सकेगा कि यूजर्स ने कितने पॉइंट्स इकट्ठा किए हैं और उन्हें रिवॉर्ड्स के साथ बदला जा सकता है या नहीं।
आइकन पर टैप करने के बाद माइलेज पॉइंट्स को अलग-अलग आइटम्स के साथ एक्सचेंज करने का विकल्प मिलेगा।
इवेंट
गेम लॉन्च के 100 दिन पूरे हुए
न्यू स्टेट (पहले PUBG: न्यू स्टेट) गेम ने लॉन्च के बाद 100 दिन पूरे कर लिए हैं और क्राफ्टॉन इस मौके को खास ढंग से सेलिब्रेट कर रही है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की तुलना में इस गेम को भविष्य से जुड़े एलिमेंट्स के साथ उतारा गया था और यह गेम ढेरों मार्केट्स में हिट रहा है।
इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए न्यू स्टेट ने गेम में खास इवेंट की घोषणा की है।
चैलेंज
गेम में मिल रहे हैं दो डेथमैच चैलेंज
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में नए इवेंट के साथ अब प्लेयर्स को दो डेथमैच चैलेंज दिए जाएंगे।
इवेंट्स के दौरान सभी नियम और शर्तों का पालन करने वाले 100 सर्वाइवर्स को ढेरों रिवॉर्ड्स जीतने का मौका मिलेगा।
सभी न्यू स्टेट मोबाइल प्लेयर्स को इन दोनों डेथमैच इवेंट्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बताया है कि दोनों ही इवेंट्स में गेमिंग करते हुए रिवॉर्ड्स कलेक्ट किए जा सकेंगे।
इनाम
इवेंट में जीतने वालों को मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स
इवेंट में हिस्सा लेने और सबसे ज्यादा डेथमैच मोड गेम्स जीतने वालों को रिवॉर्ड्स के तौर पर 10 चिकन मेडल्स मिलेंगे। बता दें, 18 फरवरी को शुरू हुआ इवेंट 24 फरवरी तक चलेगा।
इस दौरान न्यू स्टेट प्लेयर्स को 10 रॉयल चेस्ट टिकट्स और 10,000 BP जीतने का मौका भी दिया जा रहा है।
साथ ही इवेंट पीरियड में रोज लॉगिन करने वाले प्लेयर्स को भी इन-गेम ईमेल्स में खास रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यू स्टेट मोबाइल गेम 11 नवंबर, 2021 को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया था। यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।