
न्यू स्टेट मोबाइल प्लेयर्स खेल पाएंगे 'अमंग अस' गेम, इन-गेम इवेंट्स में मिलेंगे रिवॉर्ड्स
क्या है खबर?
लोकप्रिय गेम्स न्यू स्टेट मोबाइल और अमंग अस एकसाथ आ गए हैं और प्लेयर्स को बिल्कुल नया गेमप्ले अनुभव देने को तैयार हैं।
अब बैटल रॉयल गेम न्यू स्टेट मोबाइल में प्लेयर्स अमंग अस भी खेल पाएंगे।
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से न्यू स्टेट मोबाइल को दिए गए लेटेस्ट अपडेट के बाद प्लेयर्स को नया विकल्प मिलेगा।
21 अप्रैल से 19 मई के बीच प्लेयर्स अमंग अस गेम भी इसी में खेल पाएंगे।
गेम
मैच शुरू होने से पहले मिलेगा मिनी-गेम
अमंग अस गेम पर आधारित अनुभव प्लेयर्स को ट्रॉय मैप पर मेन मैच शुरू होने से पहले मिलेगा और वे मिनी-गेम खेल पाएंगे।
स्क्वॉड जैसे ही स्टार्टिंग आईलैंड पर एंटर करेगा, उसे नया विकल्प दिखाया जाएगा।
स्क्वॉड के किसी एक मेंबर को इंपॉस्टर बना दिया जाएगा और बाकियों को उससे बचते हुए उसका पता लगाना होगा।
यह इंपॉस्टर बाकियों को किल करने के लिए खास वेपन्स की मदद ले सकेगा।
थीम
स्पेशल थीम वाली क्रेट्स और इन-गेम आइटम्स
नई पार्टनरशिप के बाद स्पेशल थीम वाली क्रेट्स खरीदने का विकल्प भी प्लेयर्स को मिलेगा।
प्लेयर्स को गेम में अमंग अस थीम वाले ढेरों आइटम्स भी मिलेंगे, जिनमें मास्क, कोट, इनरवियर, बैकपैक, हथियार और वीइकल्स वगैरह शामिल हैं।
कोलैबरेशन के दौरान प्लेयर्स को गेमिंग के दौरान भी अमंग अस क्रूमेट-थीम वाले प्रॉप्स दिखेंगे।
ये प्रॉप्स ट्रॉय के स्टार्टिंग आईलैंड पर अलग-अलग हिस्सों में दिखाए जाएंगे और गेमिंग अनुभव मजेदार बनेगा।
इवेंट्स
इन-गेम इवेंट्स में मिलेंगे खास रिवॉर्ड
21 अप्रैल के बाद प्लेयर्स को कई इन-गेम इवेंट्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जिसके साथ वे अलग-अलग यूनीक मिशन पूरे करेंगे।
ये मिशन पूरे करने वाले प्लेयर्स को अमंग अस गेम की थीम वाला फ्रेम, टाइटल, आइकन और दूसरे रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
प्लेयर्स अपने इन-गेम प्रोफाइल्स को भी खास ढंग से कस्टमाइज कर पाएंगे।
जितने ज्यादा मिशंस प्लेयर्स पूरे करेंगे, उतने ज्यादा आइटम्स जीतने का मौका उनके पास होगा।
अपडेट
मैक्लारेन ऑटोमोटिव के साथ पार्टनरशिप
बीते दिनों क्राफ्टॉन ने लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम न्यू स्टेट के लिए एक बड़ा अपडेट रोलआउट किया है।
इस अपडेट के साथ प्लेयर्स को गेम में नए हथियार, कार फ्लीट, गेमप्ले, मैप्स और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं।
प्लेयर्स को नए इवेंट्स का अनुभव देने के लिए गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन मैक्लारेन ऑटोमोटिव के साथ पार्टनरशिप कर रही है, जिसके साथ गेम में आया मैक्लारेन 765LT इवेंट अप्रैल महीने के आखिर तक चलेगा।
माइलेज
गेम में दिए जाते हैं माइलेज पॉइंट्स
न्यू स्टेट मोबाइल गेम में प्लेयर्स के लिए एक नया माइलेज सिस्टम लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से वे रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे।
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बताया है कि प्लेयर्स को ये माइलेज पॉइंट्स NC, चिकन मेडल्स (इन-गेम करेंसी) और क्रेट टिकट्स की मदद से कुछ खास क्रेट्स खोलने वाले प्लेयर्स को दिए जाएंगे।
इन पॉइंट्स को रिवॉर्ड्स से बदला जा सकेगा और क्रेट का सेल्स पीरियड खत्म होने से पहले इस्तेमाल करना होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यू स्टेट मोबाइल गेम 11 नवंबर, 2021 को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया था। यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।