
100 दिन सेलिब्रेट कर रहा है न्यू स्टेट गेम, मिलेंगे नए राउंड डेथमैच और रिवॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यू स्टेट (पहले PUBG: न्यू स्टेट) गेम ने लॉन्च के बाद 100 दिन पूरे कर लिए हैं और इस मौके को खास ढंग से सेलिब्रेट कर रही है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की तुलना में इस गेम को भविष्य से जुड़े एलिमेंट्स के साथ उतारा गया था और यह गेम ढेरों मार्केट्स में हिट रहा है।
इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए न्यू स्टेट ने गेम में खास इवेंट और ढेरों लिमिटेड-टाइम रिवॉर्ड्स की घोषणा की है।
डेथमैच
गेम का हिस्सा बना नया डेथमैच राउंड
न्यू स्टेट ने घोषणा की है कि बैटल रॉयल गेम में अब प्लेयर्स को दो डेथमैच चैलेंज दिए जाएंगे।
इवेंट्स के दौरान सभी नियम और शर्तों का पालन करने वाले 100 सर्वाइवर्स को ढेरों रिवॉर्ड्स जीतने का मौका मिलेगा।
प्लेयर्स को इन दोनों डेथमैच इवेंट्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बताया है कि दोनों ही इवेंट्स में गेमिंग करते हुए रिवॉर्ड्स कलेक्ट किए जा सकेंगे।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी इवेंट की जानकारी
Celebrate our 100th day with emotes for a chance to take home 100 Chicken Medals!
— NEW STATE MOBILE (@_NEWSTATEMOBILE) February 18, 2022
- Americas, Asia, Oceania: https://t.co/QYL7bp1OZl
- Europe, Africa, Middle East: https://t.co/4c9U606VQ5
* Select a language and submit your entry. #NewState100Day #NEWSTATEMOBILE pic.twitter.com/osaWOzpQvO
शेड्यूल
24 फरवरी तक चलेगा इन-गेम इवेंट
न्यू स्टेट में 18 फरवरी को शुरू हुआ इवेंट 24 फरवरी तक चलेगा।
100th डे चैलेंज 1 में उन 50 रेंडम प्लेयर्स को चुना जाएगा, जिन्होंने इवेंट के दौरान सबसे ज्यादा डेथमैच गेम्स जीते होंगे।
वहीं, 100th डे चैलेंज 2 में उन 50 रेंडम प्लेयर्स को चुना जाएगा, जो किसी क्लैन से जुड़े होंगे और जिन्होंने इवेंट के दौरान सबसे ज्यादा डेथमैच गेम्स जीते होंगे।
यानी कि प्लेयर्स को ज्यादा से ज्यादा डेथमैच गेम्स जीतने होंगे।
रिवॉर्ड्स
जीतने वालों को मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स
न्यू स्टेट ने बताया है कि रिवॉर्ड्स के तौर पर इवेंट में हिस्सा लेने और जीतने वालों को 10 चिकन मेडल्स मिलेंगे।
इवेंट के दौरान न्यू स्टेट प्लेयर्स को 10 रॉयल चेस्ट टिकट्स और 10,000 BP जीतने का मौका भी दिया जा रहा है।
इवेंट पीरियड में रोज लॉगिन करने वाले प्लेयर्स को भी इन-गेम ईमेल्स में खास रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
अब गेमिंग करने और जीतने के अलावा लॉगिन करने भर से रिवॉर्ड्स जुटाए जा सकते हैं।
नियम
यह है इवेंट का हिस्सा बनने का तरीका
इवेंट पीरियड के दौरान राउंड डेथमैच खेलने या किसी क्लैन का हिस्सा बनने के साथ प्लेयर्स अपने आप 100th चैलेंज 2 में एंटर करेंगे।
वहीं, विजेता की घोषणा होने से पहले क्लैन छोड़ने की स्थिति में प्लेयर्स चैलेंज से बाहर हो जाएंगे। इवेंट खत्म होने के बाद गेम की ओर से विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
इसके अलावा 18 फरवरी से 20 फरवरी के बीच सरप्राइज लॉगिन इवेंट का आयोजन भी किया जाएगा।
साझेदारी
बुगाटी राइमैक के साथ गेम की पार्टनरशिप
PUBG: न्यू स्टेट गेम ने हाल ही में यूरोप की कार बनाने वाली कंपनी बुगाटी राइमैक के साथ पार्टनरशिप की है और अब बुगाटी राइमैक नेवेरा कार को गेम का हिस्सा बनाया जा रहा है।
गेम ने इसका टीजर शेयर किया है और बताया है कि दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक हाइपर कार जनवरी अपडेट में प्लेयर्स को दी गई है।
नीले रंग की यह स्टाइलिश कार ट्रॉय मैप में चलाने का विकल्प गेमिंग के दौरान मिलता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
PUBG: न्यू स्टेट 11 नवंबर, 2021 को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया था। यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।