डिस्प्ले के अंदर है इस फोन का सेल्फी कैमरा, देखें वीडियो
स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के इनोवेशंस में चाइनीज कंपनियां पीछे नहीं रहतीं और बड़े ब्रैंड्स जितना वक्त नहीं लगातीं। पिछले साल टेक कंपनी ZTE ने अपने एक्सॉन 20 5G फोन में डिस्प्ले के अंदर कैमरा दिया और यह अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाला दुनिया का पहला फोन है। इंटरनेट पर शेयर किए गए हैंड्स-ऑन वीडियो में एक और फोन नजर आया है, जिसमें कोई सेल्फी कैमरा नहीं दिख रहा। माना जा रहा है कि यह अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाला मेजू (Meizu) 18 हो सकता है।
जल्द लॉन्च होगा नया फोन
GSM Arena ने चाइनीज सोशल मीडिया वीबो (Weibo) पर शेयर किए गए एक वीडियो का जिक्र किया है, जिसमें स्क्रीन के अंदर सेल्फी कैमरा मिलेगा। चाइनीज कंपनी मेजू ने पिछले साल मई में मेजू 17 सीरीज लॉन्च की थी और अब इसका सक्सेसर इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ ला सकती है। वीडियो में बिना किसी नॉच या पंच होल वाली फुल-स्क्रीन और पतले बैजल्स वाला फोन दिख रहा है, जिसे मेजू 18 माना जा रहा है।
हाल ही में मिला सर्टिफिकेशन
मेजू अपनी नई मेजू 18 सीरीज में दो फोन लॉन्च कर सकती है, जिसमें एक स्टैंडर्ड और दूसरा प्रो मॉडल होगा। इन डिवाइसेज को हाल ही में 3C सर्टिफिकेशंस पर भी देखा गया था। नए फोन्स में मेजू 30W और 40W फास्ट चार्जिंग दे सकती है। हालांकि, कुछ अफवाहों में कहा गया है कि मेजू 18 मैक्स 120W तक फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। हालांकि, इस फोन में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा की बात पहली बार सामने आई है।
शाओमी और ओप्पो भी कर रहीं काम
अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा फ्यूचर स्मार्टफोन्स में शामिल होगा क्योंकि बाकी कंपनियां भी इस टेक पर काम कर रही हैं। शाओमी खुद इस टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोटोटाइप का वीडियो शेयर कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो, सैमसंग और नोकिया जैसे कंपनियां भी अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक पर काम कर रही हैं। रियलमी VP जू की ने वीबो पर बिना नॉच और पंच-होल वाले फोन की फोटो हाल ही में शेयर की है, जो अंडर-डिस्प्ले कैमरा की ओर इशारा है।
डिस्प्ले या कैमरा क्वॉलिटी से समझौता
स्क्रीन के नीचे सेल्फी कैमरा देने से जुड़ी सबसे बड़ी चुनौती डिस्प्ले या कैमरा की क्वॉलिटी से समझौता करने से जुड़ी है। डिस्प्ले के पिक्सल्स के बीच से कम लाइट कैमरा सेंसर तक जाने का मतलब है कि फोटो क्वॉलिटी अच्छी नहीं होगी। वहीं, ज्यादा लाइट सेंसर तक भेजने के लिए पिक्सल दूर-दूर करने पर डिस्प्ले की क्वॉलिटी पर असर पड़ेगा। कंपनियां इसके बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है और कई विकल्पों पर टेस्टिंग कर रही हैं।