
साबुन से धो सकते हैं नया मोटोरोला फोन, पानी में होने पर भी नहीं होगा खराब
क्या है खबर?
मोटोरोला की ओर से नया मोटोरोला डिफाइ रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जो कई मायनों में खास है।
खासकर एडवेंचर लवर्स को यह फोन खूब पसंद आएगा क्योंकि यह मुश्किल से मुश्किल हालात में भी काम करता रह सकता है।
इस फोन को बुरे हालात और पानी के अंदर भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस को साबुन से धोने पर भी यह खराब नहीं होगा।
मजबूती
फोन को मिला इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स सर्टिफिकेशन
मोटोरोला ने बताया है कि डिफाइ को कई मुश्किल टेस्ट्स से गुजारा गया है और इसने मजबूती से जुड़े सभी टेस्ट पास कर लिए।
कंपनी का दावा है कि हर तरह के रियल-लाइफ रेसिस्टेंस से यह फोन पूरी तरह सुरक्षित है।
डिफाइ एक वॉटरप्रूफ डिवाइस है और इसे इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स (IP68) सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।
इसका मतलब है कि फोन को 35 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रखने पर भी खराब नहीं होगा।
दावा
बार-बार धो सकते हैं यह फोन
कंपनी ने दावा किया है कि नए स्मार्टफोन को धोया जा सकता है और यूजर्स इसे बार-बार धो सकते हैं, जैसे वे अपने हाथ धोते हैं।
मोटोरोला डिफाइ स्मार्टफोन 1.8m2 तक ड्रॉप-प्रूफ भी है और मिलिट्री स्टैंडर्ड्स MIL SPEC 810H के साथ आता है।
इसके अलावा डिवाइस को कंपनी ने एक्सट्रीम टेंपरेचर, वाइब्रेशन और टंबल टेस्ट्स से भी गुजारा है।
यानी कि इस डिवाइस के गिरकर टूटने या भीगने से खराब होने का कोई डर नहीं है।
ब्लॉग
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
मोटोरोला ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए डिवाइस के बारे में कहा कि पिछले तीन साल में 34 प्रतिशत कस्टमर्स का फोन टूटा या डैमेज हुआ है इसलिए जरूरी है कि मोटोरोला डिफाइ लोगों को रोजमर्रा होने वाली इन दिक्कतों से बचाए।
ब्लॉग में लिखा है, "कार की छत या फिर जेब से गिरने, धूप में रखे जाने या फिर कॉफी गिर जाने जैसी स्थितियों मे यह फोन खराब नहीं होगा और आपका साथ देगा।"
कीमत
इतनी रखी गई है मोटोरोला डिफाइ की कीमत
मोटोरोला डिफाइ को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरियंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 329 यूरो (करीब 29,000 रुपये) रखी गई है।
इस डिवाइस को कंपनी ने दो कलर ऑप्शंस ब्लैक और फोर्ज्ड ग्रीन में लाई है और आने वाले दिनों में कंपनी इसे यूरोपियन और LATAM मार्केट्स में उतारने वाली है।
कंपनी अलग-अलग देशों में इसकी कीमत अलग-अलग रख सकती है।
वहीं, भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है।
स्पेसिफिकेशंस
ऐसे हैं मोटोरोला डिफाइ के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ मिलता है।
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
बात कैमरा सेटअप की करें तो इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP, 2MP और 2MP सेंसर्स मिलते हैं।
8MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 20W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।