
ऐपल के मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट से जुड़ा पहला रेंडर आया सामने
क्या है खबर?
ऐपल इस साल अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट लॉन्च कर सकती है।
लॉन्च से पहले डिवाइस से जुड़ा एक रेंडर सामने आया है, जो रिबन केबल से बने हुए आंखों के आकार के चश्मे के सेट को दर्शाता है।
मैकरूमर्स ने एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर की गई तस्वीर को दोबारा शेयर किया है।
इस तस्वीर में केबल के साथ 3 बल्बॉज सेक्शन दिखाई देते हैं, जो किसी प्रकार के सेंसर या कैमरा ऐरे हो सकते हैं।
फीचर्स
ऐपल मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट के फीचर्स
ऐपल का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) का एक मिश्रण होगा।
इस डिवाइस में सबसे बेहतरीन सेंसर्स और 10 से अधिक कैमरे दिए जा सकते हैं। इन सेंसर्स और कैमरों की मदद से यह निर्धारित किया जा सकेगा कि यूजर किस तरफ देख रहा है।
डिवाइस के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें मैक-ग्रेड M2 चिपसेट दिया जा सकता है।
डिजाइन के मामले में यह डिवाइस काफी पतला और हल्का हो सकता है।
लॉन्च
कब तक लॉन्च होगा डिवाइस?
ऐपल अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को इस साल जून में आयोजित होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में लॉन्च कर सकती है।
कंपनी इस साल अप्रैल में ही डिवाइस को लॉन्च करने की योजना बना रही थी, लेकिन डिजाइन से जुड़ी चुनौतियों के कारण लॉन्च में देरी हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट की कीमत 3,000 डॉलर (लगभग 2.45 लाख रुपये) हो सकती है।