Page Loader
ऐपल वॉच सीरीज 10 हुई लॉन्च, जानिए कीमत और सभी फीचर्स
ऐपल वॉच सीरीज 10 हुई लॉन्च (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल वॉच सीरीज 10 हुई लॉन्च, जानिए कीमत और सभी फीचर्स

Sep 09, 2024
10:55 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने आज (9 सितंबर) अपने लॉन्च कार्यक्रम को आयोजित किया और इस कार्यक्रम में कंपनी में आईफोन 16 सीरीज के साथ ऐपल वॉच सीरीज 10 को भी लॉन्च किया है। वॉच सीरीज 10 को 44mm और 48mm आकार के विकल्पों में पेश किया गया है, जो वॉच सीरीज 9 के 41mm और 45mm वेरिएंट से बड़ी है। इसमें अपडेटेड हार्ट रेट सेंसर और बेहतर वाटर रेजिस्टेंस भी दी गई है।

फीचर

वॉच में है OLED डिस्प्ले 

ऐपल वॉच सीरीज 10 डिजाइन के मामले में काफी आकर्षक है और इसमें घुमावदार किनारे दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें 3,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ एक वाइड एंगल OLED डिस्प्ले दी है, जो किसी भी एंगल से देखने में बेहतर है। यह कंपनी की अब तक सबसे पतली ऐपल वॉच है, जिसकी मोटाई केवल 9.7mm है। यह कंपनी की अब तक सबसे तेजी से चार्ज होने वाली वॉच है, जो 30 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

चिपसेट

वॉच में है S10 चिपसेट

बेहतर प्रदर्शन के लिए ऐपल वॉच सीरीज 10 में कंपनी ने नई S10 चिपसेट दिया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को संभालने में भी सक्षम है। यह बैकग्राउंड शोर को कम करने के लिए एक नई नेटवर्क सिस्टम का उपयोग करती है। कंपनी ने कहा है कि यह स्लीप एपनिया का पता लगा सकती है। कंपनी ने कहा है कि नई वॉच सीरीज में गहराई नापने का यंत्र और पानी का तापमान मापने वाला एक सेंसर दिया गया है।

कीमत

कितनी है कीमत?

ऐपल वॉच सीरीज 10 के GPS वाले वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर (लगभग 33,500 रुपये) तय की गई है, वहीं GPS+सेल्यूलर मॉडल को खरीदने के लिए आपको 499 डॉलर (लगभग 42,000 रुपये) का भुगतान करना होगा। कंपनी ने कहा है कि नई वॉच सीरीज आज से ही बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 20 सितंबर से दुनियाभर के विभिन्न बाजारों में शुरू हो जाएगी। यह कई अलग-अलग रंगों में बुकिंग के लिए उपलब्ध है।