Page Loader
नेटफ्लिक्स इस साल बंद करेगी अपना सबसे सस्ता विज्ञापन-मुक्त प्लान
नेटफ्लिक्स इस साल अपना सबसे सस्ता विज्ञापन-मुक्त प्लान बंद करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नेटफ्लिक्स इस साल बंद करेगी अपना सबसे सस्ता विज्ञापन-मुक्त प्लान

Jan 24, 2024
01:13 pm

क्या है खबर?

नेटफ्लिक्स अपनी सब्सक्रिप्शन प्लान में एक बार फिर बड़ा बदलाव करने जा रही है। स्ट्रीमिंग दिग्गज कंपनी ने शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में घोषणा की है कि वह इस साल की दूसरी तिमाही में अपने सबसे सस्ते विज्ञापन-मुक्त प्लान को बंद कर देगी। 'बेसिक' नाम से आने वाले इस प्लान को यूजर्स जुलाई से साइन इन नहीं कर पाएंगे और विज्ञापन मुक्त अनुभव के लिए यूजर्स को अब अधिक महंगे प्लान को खरीदना पड़ेगा।

देश

कंपनी इन देशों में बंद कर रही प्लान

नेटफ्लिक्स इस प्लान को कनाडा और यूनाइटेड किंगडम (UK) में बंद करेगी। दोनों देशों के यूजर्स जुलाई से 12 डॉलर (लगभग 997 रुपये) प्रति महीने की कीमत में आने वाले इस प्लान को खरीद नहीं पाएंगे। जुलाई, 2023 में अमेरिका और UK में नए ग्राहकों के लिए कंपनी ने इस प्लान को हटाया था। इसके साथ कंपनी ने इस प्लान को खरीदने वाले पुराने यूजर्स के लिए इसकी कीमत 10 डॉलर (लगभग 831 रुपये) बढ़ाकर 12 डॉलर कर दी थी।

प्लांस

अब इन प्लांस को खरीद सकेंगे यूजर्स

नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को विज्ञापन-मुक्त अनुभव देने के लिए 16.49 डॉलर (लगभग 1,670 रुपये) प्रति महीने की कीमत में एक प्लान पेश करती है। यूजर्स 6 डॉलर (लगभग 498 रुपये) प्रति महीने की दर में आने वाला प्लान भी खरीद सकते हैं, लेकिन इसमें विज्ञापन मिलता है। इसके अतिरिक्त अगर आप अपने अकाउंट को अपने घर के बाहर के किसी व्यक्ति के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो प्रति माह 8 डॉलर (लगभग 665 रुपये) का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।