नेटफ्लिक्स के इन फीचर का उपयोग कर अपने अनुभव को बनाएं बेहतर
ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स लोगों का लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। कंपनी अच्छे कंटेंट के जरिए यूजर्स को अपने ओर आकर्षित कर रही है। अगर आप अलग-अलग कॉन्सेप्ट पर बनीं फिल्में और वेब सीराज देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन है। वहीं अगर आप अभी इसका उपयोग कर रहे हैं तो आपको इसके कुछ अच्छे फीचर्स के बारे में जानना चाहिए। इससे आपका अनुभव बेहतर हो जाएगा।
रिमाइंड मी
नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्में और वेब सीरीज पर अपनी नजर बनाएं रखने के लिए आप उसके रिमाइंड मी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद नेटफ्लिक्स ऐप में जाकर कमिंग सून सेक्शन पर जाएं। वहां आने वाले फिल्मों और वेब सीरीज के ट्रेलर दिए गए होंगे। उसके नीचे रिमाइंड मी बटन पर टैप करें। ऐसा करने पर वह फिल्म या वेब सीरीज आते ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
स्मार्ट डाउनलोड
स्मार्ट डाउनलोड फीचर एक ऐसा फीचर है जो वीडियो को डाउनलोड करने में आपकी मदद करेगा। इसकी मदद से किसी भी सीरीज का अगला एपिसोड अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। वहीं डाउनलोड किया जो एपिसोड आप देख चुके हैं, वह डिलीट हो जाएगा। यह फीचर सिर्फ वाई-फाई पर काम करेगा। इसका उपयोग करने के लिए आप ऐप में जाकर डाउनलोड बटन पर टैप करें और वहां से ऑन स्मार्ट डाउनलोड पर टैप कर उसे इनेबल करें।
अपने प्रोफाइल को एडिट करें
प्रोफाइल फीचर आपको एक बेहतरीन अनुभव देता है। पहले से ही नेटफ्लिक्स का उपयोग करने वाले प्रोफाइल के बारे में तो जानते होंगे। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आप अपने प्रोफाइल में प्लेबैक सेटिंग्स, लिस्ट, रेटिंग और भाषा को प्राथमिकता देने के लिए बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा नेटफ्लिक्स आपकी प्रोफाइल को सुरक्षित रखने के लिए चार डिजिट पिन लॉक की सुविधा भी देता है। इससे वह सुरक्षित रहती है।
डायग्नोस्टिक्स
कभी-कभी नेटफ्लिक्स अचानक से चलना बंद कर जाता है। ऐसा क्यों होता है इसका पता लगाने के लिए आप डायग्नोस्टिक्स फीचर की मदद ले सकते हैं। यहां आप नेटवर्क से लेकर प्लेबैक स्पेशिफिकेशन तक की जांच कर सकते हैं। साथ ही इंटरनेट स्पीड टेस्ट भी कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको ऐप में जाकर हैमबर्गर बटन पर टैप करना होगा। उसके बाद सेटिंग में जाकर डायग्नोस्टिक्स ऑप्शन पर टैप करें।
ऑटो प्ले
यह एक ऐसा फीचर है जो आपके काफी काम आ सकता है। अगर आप नेटफ्लिक्स का ज्यादा उपयोग करते हैं तो इस फीचर की मदद से एक के बाद एक एपिसोड प्ले होते रहेंगे। इसके लिए आपको ऐप की सेटिंग में जाकर प्लेबैक सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद ऑटो प्ले के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें। अब कोई भी वेब सीरीज देखते समय एक के बाद एक एपिसोड अपने आप प्ले होते रहेंगे।