Page Loader
नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग की सफलता के बाद अब महंगा कर सकती है प्लान
नेटफ्लिक्स द्वारा पासवर्ड-शेयरिंग पर रोक लगाने से उसके ग्राहकों की संख्या बढ़ी है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग की सफलता के बाद अब महंगा कर सकती है प्लान

लेखन रजनीश
Oct 16, 2023
06:23 pm

क्या है खबर?

नेटफ्लिक्स द्वारा पासवर्ड-शेयरिंग पर रोक लगाए जाने से तीसरी तिमाही में उसके ग्राहकों की संख्या लगभग 60 लाख बढ़ गई है। अब इसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बुधवार को होने वाली अपनी अर्निंग कॉल में प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। बता दें कि नेटफ्लिक्स ने इस साल 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ने की योजना के लिए पासवर्ड शेयर करने पर रोक लगाई है।

शेयरिंग

कई बाजारों में एक यूटिलिटी जैसा दिखता है नेटफ्लिक्स 

पासवर्ड शेयरिंग पर रोक से नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स बढ़ाने में सफल रही। अब एक रिपोर्ट में विश्लेषकों के हवाले से कहा गया है कि नेटफ्लिक्स अब कई बाजारों में एक यूटिलिटी जैसी दिखती है। यूटिलिटी के रूप में लेबल किए जाने की चुनौती यह है कि एक मजबूत हो रही कंपनी अपना विकास कैसे जारी रखती है। अक्टूबर की शुरुआत में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि हॉलीवुड अभिनेताओं की हड़ताल खत्म होने के बाद कीमतें बढ़ सकती हैं।

प्लान

विज्ञापन-मुक्त प्लान की कीमत बढ़ाने की उम्मीद

नेटफ्लिक्स ने प्लान की कीमतों को कम करने के लिए पिछले साल से अपने विज्ञापन आधारित प्लान की शुरुआत की है। विश्लेषकों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नेटफ्लिक्स आने वाले महीनों में अपने विज्ञापन-मुक्त प्लान की कीमतें बढ़ाएगी। इससे अधिक ग्राहकों को अगले स्तर पर ले जाया जा सकेगा, जहां विज्ञापन प्रति यूजर्स अधिक राजस्व लाने में मदद करते हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, पासवर्ड शेयरिंग बंद होने के बाद अधिकांश लोगों ने विज्ञापन-मुक्त प्लान का विकल्प चुना है।

नेटफ्लिक्स

यूजर्स को दिखाए जा सकते हैं अधिक विज्ञापन

एक अन्य विश्लेषक रॉस बेन्स ने कहा कि इन उपायों के जरिए नेटफ्लिक्स अगले साल तक अपने विज्ञापन-आधारित प्लान वाले ग्राहकों को संख्या दोगुनी कर देगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नेटफ्लिक्स समय के साथ प्रतिद्वंदियों की बराबरी करते हुए यूजर्स को अधिक विज्ञापन दिखाएगी। विजिबल अल्फा के अनुमान के अनुसार, विज्ञापन वाले प्लान से तीसरी तिमाही में लगभग 28 लाख ग्राहक जुड़ने और लगभग 1,500 करोड़ रुपये का राजस्व आने की उम्मीद है।

राजस्व

राजस्व बढ़ने की उम्मीद

नेटफ्लिक्स उन चुनिंदा स्ट्रीमिंग सर्विस प्रदाताओं में से है, जो मुनाफे में हैं। तीसरी तिमाही में इसका राजस्व 7.7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 70,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है। यह 5 तिमाहियों में सबसे तेज वृद्धि है। इस वृद्धि का कारण मजबूत प्रोग्रामिंग को माना गया, जिसमें "सेक्स एजुकेशन" और "वर्जिन रिवर" के नए सीजन शामिल थे। इसके विज्ञापन आधारित प्लान की कीमत लगभग 580 रुपये और विज्ञापन रहित प्लान की कीमत लगभग 1,000 रुपये से शुरू होती है।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ महीने पहले रिलायंस जियो के साथ एक डील की थी, जिसके तहत स्ट्रीमिंग सर्विस को जियो के प्रीपेड प्लांस के साथ बंडल किया गया। जियो प्लांस में अपनी सर्विस बंडल करके नेटफ्लिक्स भारत में यूजर्स की संख्या बढ़ाना चाहती है। बता दें, यह पहली बार है कि नेटफ्लिक्स ने प्रीपेड प्लान पर स्ट्रीमिंग सेवा की पेशकश करने के लिए भारत में किसी ऑपरेटर के साथ साझेदारी किया है।