अब नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर नहीं कर सकेंगे, आने वाला है नया नियम
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग को लेकर नए नियम बनाने वाली है। आमतौर पर हम अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ बगैर किसी झिझक नेटफ्लिक्स अकाउंट का पासवर्ड शेयर कर देते हैं जिससे कंपनी को राजस्व में नुकसान होता है। यही कारण है कि अब नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। नेटफ्लिक्स अगले साल से घर से बाहर दूसरों के साथ पासवर्ड शेयर करने वाले यूजर्स से अतिरिक्त चार्ज वसूल सकती है।
पासवर्ड शेयर करने पर देना होगा अतिरिक्त चार्ज
नेटफ्लिक्स कुछ लैटिन अमेरिकी देशों में पासवर्ड शेयरिंग के लिए ऐड-ऑन भुगतान का परीक्षण कर रही है। इसके नए नियम के लागू होने के बाद अगर यूजर्स किसी के साथ अपने अकाउंट का पासवर्ड शेयर करते हैं तो उन्हें 3 डॉलर का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स अगले साल यह नियम भारतीय यूजर्स के लिए भी लागू कर सकती है। कंपनी पासवर्ड शेयरिंग नियम आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी और अकाउंट एक्टिविटी के जरिए लागू करेगी।