दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर किया तो करना होगा भुगतान, आ रहे हैं नए फीचर्स
क्या है खबर?
अगर आप कई दोस्तों के साथ अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर करते हैं या किसी और का अकाउंट इस्तेमाल कर रहे हैं तो मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
नेटफ्लिक्स चाहती है कि ज्यादा यूजर्स उसकी सेवा का सब्सक्रिप्शन लें और वीडियो कंटेंट देखने के लिए भुगतान करें।
पासवर्ड शेयरिंग मुश्किल बनाने के लिए जल्द दो नए फीचर्स को नेटफ्लिक्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।
कंपनी ने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है।
ब्लॉग
एकसाथ रहने वाले ही शेयर करें अकाउंट
ब्लॉग पोस्ट में नेटफ्लिक्स के डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट इनोवेशंस चेंगयी लांग ने बताया कि पासवर्ड शेयरिंग की आदत के चलते नई टीवी सीरीज और फिल्म्स में निवेश करने की कंपनी की क्षमता प्रभावित हो रही है।
उन्होंने कहा, "हमने एकसाथ रहने वालों के लिए नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर करने की प्रक्रिया असान बनाई है और वे अपने अलग प्रोफाइल्स बनाकर स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान्स में मल्टिपल स्ट्रीम्स कर सकते हैं। हालांकि, बाकियों के साथ पासवर्ड शेयर नहीं किया जाना चाहिए।"
फीचर्स
दो नए फीचर्स लाएगी नेटफ्लिक्स
मौजूदा प्रैक्टिस पर रोक लगाने के लिए OTT कंपनी दो नए फीचर्स की टेस्टिंग करने जा रही है और साल के आखिर तक इन्हें प्लेटफॉर्म का हिस्सा बना सकती है।
इन फीचर्स के साथ अपने घर से बाहर रहने वाले लोगों के साथ अकाउंट शेयर करने पर कुछ एक्सट्रा फीस देनी होगी।
पहले फीचर को 'ऐड एन एक्सट्रा मेंबर' नाम दिया गया है।
इस फीचर का फायदा कंपनी के स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान्स का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को मिलेगा।
मेंबर
नए मेंबर के बदले करना होगा भुगतान
'ऐड एन एक्सट्रा मेंबर' फीचर के साथ नेटफ्लिक्स यूजर्स को ऐसे लोगों के दो सब-अकाउंट्स ऐड करने का विकल्प, जो उनके साथ नहीं रहते।
इन दोनों को उनके प्रोफाइल्स, पर्सनल रिकमेंडेशंस, लॉगिन और पासवर्ड्स एक एक्सट्रा फीस के बदले दिए जाएंगे। यह फीस स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन प्राइस के मुकाबले कम होगी।
उदाहरण के लिए, कोस्टा रीका और पेरु में इस फीचर के लिए क्रम से 2.99 डॉलर (करीब 227 रुपये) और 7.9 पेन (करीब 160.8 रुपये) देने पड़ रहे हैं।
ट्रांसफर
दूसरे मेंबर को ट्रांसफर कर सकेंगे अकाउंट
दूसरे नेटफ्लिक्स फीचर का नाम 'ट्रांसफर प्रोफाइल टू अ न्यू अकाउंट' रखा गया है।
इसकी मदद से यूजर्स अपने बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान्स के साथ अपनी अकाउंट इन्फॉर्मेशन दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे या फिर किसी दूसरे मेंबर सब अकाउंट को पूरा अकाउंट ट्रांसफर किया जा सकेगा।
इस तरह नए अकाउंट में सारी पिछली व्यूइंग हिस्ट्री और माय लिस्ट आ जाएगी। साथ ही नए अकाउंट पर पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशंस मिलने लगेंगे।
टेस्टिंग
चुनिंदा देशों में की जाएगी शुरुआती टेस्टिंग
नेटफ्लिक्स ने बताया है कि दोनों नए फीचर्स को शुरू में चिली, कोस्टा रीका और पेरु में टेस्ट करने की योजना बनाई गई है।
इन देशों में यूजर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर इनमें बदलाव किए जाएंगे।
कंपनी ने कहा, "हम किसी अकाउंट मेंबर के लिए इन दोनों फीचर्स के फायदे समझेंगे और दुनिया के दूसरे मार्केट्स में बदलाव करने से पहले केवल तीन देशों में इनकी टेस्टिंग होगी।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नेटफ्लिक्स को भारत में जनवरी, 2016 में लॉन्च किया गया। छह साल से अधिक की स्ट्रीमिंग के बाद, यह देश में तीसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सेवा है। एक शोध फर्म ने दावा किया है कि भारत में लगभग 55 लाख नेटफ्लिक्स यूजर्स हैं।