नेटफ्लिक्स पर अब 'कंटिन्यू वॉचिंग' सेक्शन से हटा सकते हैं शोज-मूवीज
विडियो स्ट्रीमिंग सेवा नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर इंटरफेस में एक बदलाव किया है, जिसकी मदद से यूजर्स उन शोज या मूवीज को होमपेज से हटा सकते हैं, जिन्हें वो आखिर तक नहीं देखना चाहते। इसका मलतब है कि नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को कंटिन्यू वॉचिंग सेक्शन से उन मूवीज और शोज को हटाने की अनुमति देगी, जिन्हें वे पहले देख रहे थे। इससे यूजर्स को वॉचिंग लिस्ट से किसी आइटम को हटाने और नया कंटेंट देखने में मदद मिलेगी।
क्या है कंटिन्यू वॉचिंग सेक्शन?
लगभग सभी लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स में कंटिन्यू वॉचिंग सेक्शन की सुविधा होती है। इसकी मदद से यूजर्स उन शोज या मूवीज को फिर वहीं से देखना शुरू कर सकते हैं, जहां से उन्होने शो देखना बंद किया था। यूजर्स जो भी टेलीविजन शोज या मूवीज देखना शुरू करते है, वह तब तक कंटिन्यू वॉचिंग सेक्शन में दिखाई देती है, जब तक वो उस शो या मूवी को पूरा ना देख लिया जाए।
क्यों जरूरी है यह नया फीचर?
यूजर्स ने शिकायत की थी कि इस सूची में वे आइटम शामिल हैं जिन्हें वे दोबारा नहीं देखना चाहते हैं। आधे-अधूरे टीवी एपिसोड जो उन्होंने पहले ही देखे थे, वे मूवीज जिन्हें वे थोड़ा सा ही देखकर ऊब गए हैं, सभी ऑप्शंस यूजर्स को कंटिन्यू वॉचिंग सेक्शन में दिखते हैं। ऐसे में यह नया फीचर इन शोज और मूवीज को नीचे स्क्रॉल करने और हटाने की अनुमति देगा। यूजर्स लंबे समय से इस फीचर के इंतजार में थे।
कंटिन्यू वॉचिंग सेक्शन से किसी शो या मूवी को कैसे हटाएं?
नया फीचर नेटफ्लिक्स वेब, मोबाइल ऐप और टीवी पर पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है। फीचर का उपयोग करने के लिए हम इन स्टेप्स का इस्तेमाल करेंगे। अपने टीवी, मोबाइल या अपने वेब ब्राउजर पर नेटफ्लिक्स खोलें। कंटिन्यू वॉचिंग सेक्शन तक स्क्रॉल करें। अब, उस शो या फिल्म पर जाएं, जिसे आप हटाना चाहते हैं और वहां क्लिक करें। मूवी या शो के विवरण जाकर नीचे तक स्क्रॉल करें और 'रिमूव फ्रॉम कंटिन्यू वॉचिंग' विकल्प पर क्लिक कर दें।
न्यूजबाइट्स प्लस
नेटफ्लिक्स को भारत में जनवरी, 2016 में लॉन्च किया गया। छह साल से अधिक की स्ट्रीमिंग के बाद, यह देश में तीसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सेवा है। एक शोध फर्म ने दावा किया है कि भारत में लगभग 55 लाख नेटफ्लिक्स यूजर्स हैं।