नेटफ्लिक्स प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर हुआ लॉन्च, जानें कैसे करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर 'प्रोफाइल ट्रांसफर' लॉन्च किया है। इसकी मदद से यूजर्स बिना नई प्रोफाइल बनाए पुराने अकाउंट से नए अकाउंट पर आसानी से स्विच कर सकते हैं।
स्ट्रीमिंग दिग्गज महीनों से इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। अकाउंट स्विचिंग के दौरान यह आपके पर्सनल डाटा को डिलीट होने से रोकता है।
इस फीचर के जरिए कंपनी अकाउंट शेयरिंग रोकने की कोशिश कर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पासवर्ड शेयरिंग रोकने में मिलेगी मदद
नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग से निपटने के लिए ही प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर लॉन्च किया है।
भारत में नेटफ्लिक्स यूजर्स पासवर्ड को अन्य यूजर्स के साथ आसानी से शेयर करते हैं, ताकि एकल भुगतान पर सभी लोग आसानी से कंटेट देख सकें।
ऐसे में हर एक यूजर्स की अलग-अलग पसंद होती है, जिसे वह बनाए रखना चाहता है। इसे देखते हुए यह फीचर इन लोगों के लिए विशेष रूप से सहायक है ताकि उनका फेवरेट कंटेट सेव रहे।
विशेषता
निजी डाटा समेत व्यूइंग हिस्ट्री तक को आसानी से कर सकेंगे शेयर
प्रोफाइल ट्रांसफर यूजर्स को उनका निजी डाटा, व्यूइंग हिस्ट्री और पसंदीदा मूवी, गेम या शोज की लिस्ट को एक नए अकाउंट पर ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। नेटफ्लिक्स की यह सुविधा अब पूरे देश में शुरू हो गई है।
जब यह सुविधा आपके लिए उपलब्ध होगी तो कंपनी आपको ईमेल के जरिए सूचित करेगी। प्रोफाइल ट्रांसफर को हमेशा ऑन या ऑफ किया जा सकता है।
बदलाव
रिश्ता खत्म होने के बाद भी लेते रहे समान अनुभव- नेटफ्लिक्स
अपनी प्रेस विज्ञप्ति में नेटफ्लिक्स ने कहा कि वह नेटफ्लिक्स के अनुभव को जीवन में बदलाव के दौरान समान रखने के लिए प्रोफाइल ट्रांसफर की सुविधा शुरू कर रहा है।
उदाहरण के लिए, जैसे जब कोई रिश्ता खत्म होता है तो अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट में अपने एक्स की प्रोफाइल देखना अजीब सा लगता है। इस वजह से कंपनी ने फीचर को पेश किया है।
हालांकि, इस फीचर को लॉन्च करने की कुछ और भी वजह हो सकती है।
कदम
यूजर्स के बीच पासवर्ड शेयरिंग को कम करना चाहती है कंपनी
OTT प्लेटफॉर्म ने बताया है कि वह ग्राहकों में महत्वपूर्ण गिरावट का अनुभव करने के बाद पासवर्ड शेयरिंग सुविधा पर परीक्षण कर रहा है ताकि इसे रोका जा सकते हैं।
एक रिपोर्ट में स्ट्रीमर ने बताया है कि लाखों घरों में पासवर्ड फ्रीलोडर हैं। यानी लाखों ऐसे यूजर्स हैं जो पासवर्ड के जरिए मुफ्त में सेवा का लाभ ले रहे हैं।
इस वजह से कंपनी ने पिछले छह महीने में लाखों यूजर्स गवाएं हैं।
प्रक्रिया
किसी प्रोफइल को नए अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें?
अपनी प्रोफाइल ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले वेब ब्राउजर पर नेटफ्लिक्स खोलें और अकाउंट पेज पर जाएं।
इसके बाद यहां से 'प्रोफाइल एंड पैरेंटल कंट्रोल' पर क्लिक करें और उस प्रोफाइल को चुनें, जिसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
अब यहां पर उस ईमेल और पासवर्ड को दर्ज करें, जिसका इस्तेमाल आप नए अकाउंट के लिए करना चाहते हैं। इसके आगे जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करें।
ध्यान देने योग्य बातें
यह फीचर नए अकाउंट पर काम करेगा
इससे पहले कि आप अपनी प्रोफाइल को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करें, उससे पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए।
आप किसी प्रोफ़ाइल को किसी मौजूदा अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। यह फीचर केवल एक नए अकाउंट के साथ काम करेगा।
पिन से सुरक्षित और बच्चों की प्रोफाइल को नए अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता ।
इसके अलावा ट्रांसफर की गई प्रोफाइल अपने मूल अकाउंट से नहीं हटेगी।