पासवर्ड शेयरिंग पर नेटफ्लिक्स वसूलेगी शुल्क, जानें भारतीय यूजर्स को कितना करना पड़ेगा भुगतान
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसने के लिए इस साल नए नियम लाने वाली है। नए नियमों के तहत अगर कोई यूजर अपने परिवार के सदस्यों के अलावा किसी अन्य के साथ अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट का पासवर्ड शेयर करेगा तो उसे अलग से शुल्क भुगतान करना पड़ेगा। यह नियम भारत में कंपनी को कितनी सफलता दिला सकती है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि नेटफ्लिक्स भारत में अपनी सबसे किफायती प्लान्स पेश करती है।
पासवर्ड शेयरिंग पर कितना लगेगा शुल्क?
नेटफ्लिक्स फिलहाल कोस्टा रिका, चिली, पेरू और कुछ अन्य लैटिन अमेरिकी देशों में पासवर्ड शेयरिंग नियम का परीक्षण कर रही है। इन सभी देशों में पासवर्ड शेयरिंग करने वाले यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के अलावा लगभग 250 रुपये अलग से चार्ज देना पड़ेगा। कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है कि वह भारत में कितना चार्ज करेगी, लेकिन भारतीय यूजर्स को कम शुल्क देना पड़ सकता है क्योंकि जब OTT खर्च की बात आती है तो भारतीय ज्यादा खर्च नहीं करते।