नासा आज देगी बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को लेकर अपडेट, ऐसे सुन सकेंगे आप
नासा के वैज्ञानिक बोइंग के इंजीनियरों के साथ मिलकर स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की तकनीकी समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ने आज (14 अगस्त) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि वह आज रात स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की स्थिति के बारे में बताएगी। भारतीय समयानुसार नासा इसके लिए आज रात 10:30 बजे एक टेलीकॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। इसमें कुछ मीडियाकर्मियों को लाइव सवाल पूछने का मौका मिलेगा।
कैसे सुन सकेंगे यह टेलीकॉन्फ्रेंस?
नासा ने कहा है कि स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से जुड़े इस अपडेट को लाइव प्रसारित किया जाएगा और लोग नासा की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.nasa.gov) पर जाकर नासा टीवी के माध्यम से इसे सुन सकेंगे। बता दें कि स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्या आने के वजह से 2 महीने से अधिक समय से अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसे हुए हैं। स्टारलाइनर मिशन 5 जून को लॉन्च हुआ था।