Page Loader
नासा चंद्रमा पर करेगी खनन, मूल्यवान संसाधनों को निकालने का है लक्ष्य
नासा अगस्त में चंद्रमा पर एक ड्रिल रिग भी भेज सकती है (तस्वीर: नासा)

नासा चंद्रमा पर करेगी खनन, मूल्यवान संसाधनों को निकालने का है लक्ष्य

Jul 01, 2023
03:48 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर खनन करने की योजना बनाई है, जिससे वहां मौजूद मूल्यवान संसाधनों के बारे में और अधिक जानकारी वैज्ञानिकों को मिल सके। समाचार वेबसाइट गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, नासा के जॉन्सटन स्पेस सेंटर के एक वैज्ञानिक गेराल्ड सैंडर्स ने इन योजनाओं का खुलासा किया है। चंद्रमा पर इस खनन को नासा अगले दशक की शुरुआत में शुरू करने की योजना बना रही है।

लक्ष्य

2032 तक खनन शुरू करने का है लक्ष्य

रिपोर्ट के अनुसार, नासा 2032 तक चंद्रमा पर बड़े पैमाने पर खनन शुरू करना चाहती है। इसके लिए वह इसी साल अगस्त में चंद्रमा पर एक ड्रिल रिग भी भेज सकती है। एजेंसी का लक्ष्य चंद्रमा पर खनन करके पानी, लोहा, दुर्लभ धातुएं और संभावित हीलियम-3 जैसे संसाधनों को निकालना है। इसके जरिये अंतरिक्ष वैज्ञानिक स्थायी अंतरिक्ष यात्रा और ऊर्जा उत्पादन के लिए नई संभावनाओं को तलाशने में सक्षम होंगे।