Page Loader
नासा मनाएगी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की 25वीं वर्षगांठ, ऐसे देख सकेंगे लाइव
नासा आज ISS की 25वीं वर्षगांठ मनाएगी (तस्वीर: नासा)

नासा मनाएगी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की 25वीं वर्षगांठ, ऐसे देख सकेंगे लाइव

Dec 06, 2023
08:24 pm

क्या है खबर?

नासा आज (6 दिसंबर) अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की 25वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रही है। ISS 6 दिसंबर, 1998 से परिचालन में है। उस समय पहली बार रूसी जरिया और अमेरिकी यूनिटी मॉड्यूल डॉक किए गए थे। 25वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए स्पेस स्टेशन पर मौजूद 7 अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पृथ्वी से बातचीत की जाएगी। आप इस कार्यक्रम को नासा के ऐप, यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर रात 10:55 बजे लाइव देख सकते हैं।

इतिहास

ISS का इतिहास

बीते 25 साल में ISS 2 कमरे से 6 बेडरूम के बड़े परिसर में विकसित हुआ है। इन 25 सालों में 21 देशों के 273 अंतरिक्ष यात्री ISS की यात्रा कर चुके हैं। अंतरिक्ष यात्री आमतौर पर मिशन के दौरान सैकड़ों प्रयोग करते हैं, जो 6 महीने से लेकर एक साल तक चल सकते हैं। आज तक ISS पर 3,300 से अधिक अध्ययन किए जा चुके हैं। इसके रखरखाव के लिए लगभग 270 से अधिक स्पेसवॉक की गई हैं।

यात्री

अगस्त में ISS पर गए थे 7 अंतरिक्ष यात्री

इस साल अगस्त में 7 अंतरिक्ष यात्री 6 महीने के लिए ISS गए थे। इस दौरान वो नमूने एकत्र करने सहित विज्ञान से जुड़े प्रयोग करेंगे, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि स्टेशन अपने लाइफ-सपोर्ट सिस्टम वेंट्स के जरिए सूक्ष्म जीव छोड़ता है या नहीं। इससे यह समझने का प्रयास किया जाएगा कि क्या सूक्ष्म जीव अंतरिक्ष में जीवित रह सकते हैं और वे प्रजनन कर सकते हैं या नहीं।