सुनीता विलियम्स ने किया सुरक्षा के लिए बोइंग स्टारलाइनर का निरीक्षण
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ 2 महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसी हुई हैं। विलियम्स ने कमांडर विल्मोर के साथ मिलकर सुरक्षा के लिए स्टारलाइनर का निरीक्षण किया है। दोनों ने मानक सुरक्षा निरीक्षण करके अंतरिक्ष यान पर आपातकालीन हार्डवेयर की तस्वीरें लीं। अंतरिक्ष एजेंसी नासा और बोइंग की टीमों द्वारा इन तस्वीरों का जमीन पर आगे विश्लेषण किया जाएगा।
ये जांच भी की गई
बोइंग स्टारलाइनर का निरीक्षण करने से पहले विलियम्स ने ट्रैंक्विलिटी मॉड्यूल के पानी के टैंकों को भरा, लीक की जांच की, तथा अपशिष्ट एवं स्वच्छता कक्ष, या शौचालय में नए प्लंबिंग उपकरण लगाए। नासा के अंतरिक्ष यात्री जीनेट एप्स द्वारा मेडिकल हार्डवेयर का उपयोग करके विल्मोर के रेटिना, कॉर्निया और लेंस के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके बाद विल्मोर ने पृथ्वी से भेजे गए सामान को ISS में रखा।
कब तक पृथ्वी पर वापस आएंगे दोनों अंतरिक्ष यात्री?
नासा ने कहा है कि स्टारलाइनर मिशन के तहत ISS पर गए दोनों अंतरिक्ष यात्री फरवरी, 2025 से पहले वापस नहीं आ सकेंगे। नासा सितंबर में अपने क्रू-9 मिशन को स्पेस-X के साथ मिलकर लॉन्च कर सकती है। इस मिशन के तहत क्रू ड्रैगन कैप्सूल से आमतौर पर 4 अंतरिक्ष यात्रियों को ISS भेजा जाता है, लेकिन इस बार 2 यात्री ही जाएंगे। क्रू-9 मिशन जब समाप्त होगा तो वापसी के समय खाली सीट पर विलियम्स और विल्मोर वापस आएंगे।