
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचा हजारों किलोग्राम सामान, नासा ने दी जानकारी
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 4 अगस्त को नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन के 21वें निजी रीसप्लाई मिशन को लॉन्च किया था। इस मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में रह रहे अंतरिक्ष यात्रियों के लिए जरूरी सामान भेजा गया था।
नासा ने आज (6 अगस्त) जानकारी दी है कि अंतरिक्ष यान सामान को लेकर आज दोपहर 03:03 मिनट पर ISS पर पहुंच गया है। इस मिशन को एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के साथ मिलकर नासा ने लॉन्च किया था।
सामान
लगभग 3,720 किलोग्राम सामान भेजा गया ISS
नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन का सिग्नस अंतरिक्ष यान ISS के लिए लगभग 3,720 किलोग्राम से अधिक समान लेकर गया है। अंतरिक्ष यान को फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा गया था।
भेजे गए समान का उपयोग करके ISS के अंतरिक्ष यात्री आगे के शोध को पूरा करने में सक्षम होंगे।
इस सामान में दवाइयां और कुछ खाद्य पदार्थों के साथ-साथ वैज्ञानिक उपकरण भी शामिल हैं, जिनका उपयोग अंतरिक्ष यात्री ISS के रखरखाव और उसकी मरम्मत के लिए करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें तस्वीर
.@northropgrumman’s Cygnus spacecraft, packed with nearly 8,200 pounds of supplies, science, and food for the crew, was successfully installed to the Earth-facing port of the space station’s Unity module at 5:33am ET. More… https://t.co/tpgSaF7UZ7 pic.twitter.com/HBBRvLYe34
— International Space Station (@Space_Station) August 6, 2024