नासा के बजट में हुई कटौती, अंतरिक्ष एजेंसी ने शुरू की छंटनी
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बजट में हाल ही में कटौती की गई है। बजट में हुई इस कटौती से नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) को भारी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, बजट में कटौती के कारण नासा ने पिछले हफ्ते 100 कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों की छंटनी कर दी है। बजट में की गई कटौती अंतरिक्ष एजेंसी के महत्वाकांक्षी मार्स सैंपल रिटर्न (MSR) मिशन के लिए भी एक बड़े खतरे के रूप में उभर रही है।
कितना था मिशन का बजट?
नासा के अधिकारी और JPL के निदेशक, लॉरी लेशिन ने अंतरिक्ष एजेंसी के कर्मचारियों को सूचित किया कि MSR मिशन इस वर्ष 30 करोड़ डॉलर (लगभग 2,490 करोड़ रुपये) के बजट तक सीमित हो सकता है। 2023 में इस मिशन के लिए नासा ने अमेरिकी सरकार से 82.2 करोड़ डॉलर (लगभग 6,824 करोड़ रुपये) के बजट के लिए अनुरोध किया था। नासा ने चंद्रमा पर मानव को भेजने के अपने आर्टेमिस मिशन को भी स्थगित कर दिया है।
JPL ने भर्ती पर लगाई रोक
लेशिन ने एक आंतरिक ईमेल में स्वीकार किया कि JPL में संभावित छंटनी का MSR मिशन से परे भी व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। बजट प्रतिबंधों के कारण JPL ने भर्ती पर रोक लगा दी है और मिशन के कैप्चर, कन्टेनमेंट और रिट्रीवल सिस्टम पर काम रोक दिया है। फंडिंग में यह कमी MSR मिशन के सामने आने वाली मौजूदा चुनौतियों को और बढ़ाती है। मिशन की लागत तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे चिंताएं और बढ़ गई हैं।