नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप एलियन के बारे में दे सकता है संकेत
अंतरिक्ष एजेंसी नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) अंतरिक्ष में अलौकिक गतिविधियों का पता लगाने में वैज्ञानिकों की काफी मदद कर सकता है। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में JWST की मदद से कृत्रिम ग्रीनहाउस गैसों की पहचान की गई है, जिसमें एथेन, मीथेन और प्रोपेन के फ्लोरिनेटेड संस्करण शामिल हैं, जो टेराफॉर्म किए गए ग्रह का संकेत दे सकते हैं। कृत्रिम गैसों का मिलन बुद्धिमान जीवन के होने का संकेत है।
काफी कम मात्रा में पाई जाती हैं ऐसी गैसें
लेखक एडवर्ड श्विएटरमैन ने कहा कि इन गैसों को खोजना आश्चर्यजनक होगा, क्योंकि ये गैसें प्राकृतिक रूप से बड़ी मात्रा में नहीं पाई जाती हैं। वैज्ञानिकों ने भविष्य के मिशनों में ऐसी गैसों को खोजने की संभावना को निर्धारित नहीं किया है, लेकिन श्विएटरमैन ने कहा है कि वर्तमान में नियोजित मिशनों के दौरान उनका पता लगाने की संभावना है। ये कृत्रिम गैसें पृथ्वी जैसे वायुमंडल में 50,000 वर्षों तक बनी रह सकती हैं और इसे JWST पहचान सकता है।
गैसों का पता लगाना जीवन की उपस्थिति का संकेत कैसे?
श्विएटरमैन ने यह भी बताया है कि इस तरह के कृत्रिम गैसें का मिलन कैसे जीवन की उपस्थिति का संकेत है। उन्होंने कहा है कि ऐसे कृत्रिम गैस उन सभ्यता के लिए जरूरी होंगे, जो हिमयुग को रोकना चाहते हैं या अपने सिस्टम में किसी ऐसे ग्रह को रहने लायक बनाना चाहती हो, जो इन गैसों के बिना मुमकिन नहीं हो। इन कृत्रिम गैसों की उपस्थिति आकाशगंगा में किसी ग्रह पर एलियन के होने की संकेत देती है।