
नासा ने अंतरिक्ष में भेजा अपना नया टेलीस्कोप SPHEREx, जानिए कैसे करेगा यह काम
क्या है खबर?
नासा ने अपने SPHEREx टेलीस्कोप को अंतरिक्ष में भेज दिया है, जो ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करेगा।
इस मिशन को आज स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया। यह टेलीस्कोप पृथ्वी से करीब 650 किलोमीटर ऊपर रहते हुए 45 करोड़ आकाशगंगाओं और 10 करोड़ तारों का सर्वेक्षण करेगा।
आज PUNCH मिशन भी लॉन्च किया गया है, जो सूर्य के वायुमंडल और सौर हवाओं का अध्ययन करेगा। ये दोनों मिशन ब्रह्मांड और सौरमंडल को समझने में मदद करेंगे।
काम
SPHEREx टेलीस्कोप कैसे करेगा काम?
SPHEREx एक विशेष टेलीस्कोप है, जो इंफ्रारेड प्रकाश के माध्यम से ब्रह्मांड को स्कैन करेगा।
नया टेलीस्कोप 102 रंगों में आकाश का मानचित्र तैयार करेगा, जिससे वैज्ञानिक सितारों और आकाशगंगाओं की संरचना को बेहतर समझ सकेंगे। यह 2 साल तक पृथ्वी की कक्षा में रहकर डाटा एकत्र करेगा।
इसके कैमरे प्रिज्म की तरह काम करेंगे, जो प्रकाश को विभाजित करके ग्रहों, तारों और अन्य खगोलीय पिंडों के रासायनिक तत्वों का पता लगाने में सहायता करेंगे।
भूमिका
ब्रह्मांड के रहस्यों को सुलझाने में SPHEREx की भूमिका
SPHEREx टेलीस्कोप का मुख्य उद्देश्य ब्रह्मांड की उत्पत्ति और उसमें जीवन के लिए आवश्यक तत्वों की खोज करना है। यह अध्ययन करेगा कि ब्रह्मांड कैसे विकसित हुआ और आकाशगंगाएं कैसे बनीं।
वैज्ञानिक इससे यह भी समझ सकेंगे कि ग्रहों की रचना करने वाले तत्व ब्रह्मांड में कैसे फैले। इसके जरिए यह जानने में मदद मिलेगी कि पृथ्वी पर पानी और जीवन के अन्य आवश्यक तत्व कहां से आए। यह मिशन ब्रह्मांड के कई अनसुलझे रहस्यों के जवाब खोज सकता है।
मिशन
PUNCH मिशन क्या है?
PUNCH मिशन सूर्य के वातावरण और सौर हवा का अध्ययन करने के लिए भेजा गया है।
इसमें 4 छोटे सैटेलाइट्स शामिल हैं, जो सूर्य से निकलने वाले ऊर्जावान कणों की धारा का निरीक्षण करेंगे। इससे वैज्ञानिक समझ सकेंगे कि सौर तूफान कैसे बनते हैं और यह पृथ्वी को कैसे प्रभावित करते हैं।
PUNCH मिशन के डाटा से अंतरिक्ष मौसम की सटीक भविष्यवाणी करने में मदद मिलेगी, जिससे सैटेलाइट और पावर ग्रिड को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा।