
सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए नासा 13 मार्च को लॉन्च करेगी मिशन, कैसे देखें लाइव?
क्या है खबर?
सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए नासा अगले हफ्ते स्पेस-X की मदद से क्रू-10 मिशन लॉन्च करेगी।
यह मिशन 13 मार्च को लॉन्च होगा और अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर नए 4 अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा। क्रू-10 मिशन का उद्देश्य माइक्रोग्रैविटी में अनुसंधान, प्रौद्योगिकी परीक्षण और अंतरिक्ष में मानव जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयोग करना है।
इस मिशन की सफलता अंतरिक्ष में लंबे समय मानव मौजूदगी को और मजबूत करेगी।
अंतरिक्ष यात्री
मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्री
क्रू-10 मिशन में नासा से ऐनी मैकक्लेन (कमांडर) और निकोल एयर्स (पायलट) शामिल हैं। जापानी एयरोस्पेस एजेंसी (JAXA) से ताकुया ओनिशी और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस से किरिल पेसकोव इस टीम में हैं।
ऐनी मैकक्लेन इससे पहले ISS पर 204 दिन बिता चुकी हैं, जबकि ताकुया ओनिशी की यह दूसरी यात्रा होगी। निकोल एयर्स और किरिल पेसकोव पहली बार अंतरिक्ष में जाएंगे।
ये सभी अंतरिक्ष यात्री वैज्ञानिक प्रयोग और ISS की मरम्मत से जुड़े कार्यों को अंजाम देंगे।
तरीका
कब और कैसे देखें लाइव लॉन्च?
क्रू-10 मिशन भारतीय समयानुसार 13 मार्च को सुबह 06:38 बजे नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से लॉन्च होगा।
इसे नासा और स्पेस-X के यूट्यूब चैनलों, नासा टीवी और उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है। लॉन्च से पहले, क्रू ड्रैगन कैप्सूल को फाल्कन 9 रॉकेट से जोड़ा जाएगा और सभी तकनीकी जांच पूरी की जाएंगी।
लॉन्च के दौरान नासा और स्पेस-X लाइव कमेंट्री के जरिए मिशन की स्थिति पर अपडेट भी देंगे।
मिशन
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
क्रू-10 के ISS पहुंचने के बाद वहां मौजूद स्टारलाइनर और क्रू-9 मिशन के सदस्यों की वापसी होगी, जिसमें नासा के निक हेग, बुच विल्मोर, विलियम्स और रोस्कोस्मोस के अलेक्जेंडर गोरबुनोव शामिल हैं।
पृथ्वी वापसी से पहले क्रू-9 टीम ISS के कामकाज की जानकारी क्रू-10 टीम को सौंपेंगे।
मिशन के दौरान 200 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए जाएंगे, जिनमें चंद्र मिशन के लिए बैकअप नेविगेशन सिस्टम का परीक्षण और अंतरिक्ष में मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन शामिल है।