Page Loader
नासा ने जारी किया अलर्ट, आज पृथ्वी से टकरा सकता है शक्तिशाली सोलर फ्लेयर
सोलर फ्लेयर के कारण सौर तूफान के आने की आशंका होती है (प्रतीकात्मक तस्वीर: नासा)

नासा ने जारी किया अलर्ट, आज पृथ्वी से टकरा सकता है शक्तिशाली सोलर फ्लेयर

Oct 30, 2023
10:58 am

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट बीते कुछ दिनों से काफी सक्रिय है, जिसमें आज (30 अक्टूबर) विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है। अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेस वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्य की सतह पर मौजूद सनस्पॉट AR3474 आकार में 3 गुना बढ़ गया है और इसमें कभी भी विस्फोट हो सकता है, जिससे शक्तिशाली सोलर फ्लेयर उत्पन्न हो सकता है। यह सोलर फ्लेयर आज पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र तक पहुंच सकता है।

श्रेणी

C-श्रेणी का होगा सोलर फ्लेयर

नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) का अनुमान है कि यह सोलर फ्लेयर C-श्रेणी का हो सकता है। इस सोलर फ्लेयर की तीव्रता M-श्रेणी सोलर फ्लेयर की तुलना में कम हैं, लेकिन इसके प्रभाव से दुनिया के कुछ हिस्सों में शॉर्टवेब में रेडियो ब्लैकआउट होने की आशंका है, जिससे रेडियो सिग्नल का उपयोग करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके प्रभाव से कुछ जगहों पर आसमान में रंगीन प्रकाश (अरोरा) भी दिखाई दे सकता है।

तथ्य

न्यूजबाइट्स प्लस

वैज्ञानिकों ने सोलर फ्लेयर को 4 (X, M, C और B) श्रेणियों में विभाजित किया है। X-श्रेणी का फ्लेयर सबसे शक्तिशाली और B-श्रेणी का फ्लेयर सबसे कमजोर होता है। सोलर फ्लेयर के कारण सौर तूफान के आने की आशंका होती है, जिसके प्रभाव से पावर ग्रिड और पृथ्वी पर मौजूद अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रभावित हो सकते हैं। इससे अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइटों को भी नुकसान पहुंच सकता, जिससे पृथ्वी पर मोबाइल, इंटरनेट और GPS संचार व्यवस्थाएं बाधित हो सकती हैं।