कर्मचारियों को फिटबिट चार्ज-4 फिटनेस डिवाइस दे रही है NASA, यह है वजह
अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने अपने 1,000 कर्मचारियों को फिटबिट चार्ज-4 फिटनेस डिवाइस दिए हैं और ऐसा एक पायलट प्रोग्राम के तहत किया गया है। NASA ने फिटनेस वियरेबल्स बनाने वाली कंपनी फिटबिट के साथ पार्टनरशिप की है और कोरोना वायरस महामारी से जुड़े बेहतर फैसले अपने इस प्रोग्राम के साथ लेने का मन बना रही है। अंतरिक्ष एजेंसी को उम्मीद है कि कर्मचारियों को पहनाए गए फिटनेस वियरेबल्स स्वास्थ्य से जुड़े बेहतर फैसले लेने में कंपनी की मदद करेंगे।
अंतरिक्षयात्री भी प्रोग्राम का हिस्सा
फिटबिट ने NASA के साथ हुई साझेदारी की जानकारी दी और प्रोग्राम के बारे में बताया। फिटबिट ने कहा, "पायलट प्रोग्राम में 150 अंतरिक्षयात्री और भविष्य के स्पेस मिशन्स से जुड़े NASA कर्मचारी भी शामिल हैं। ये कर्मचारी NASA हेल्थ स्टेबलाइजेशन प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर फिटबिट सॉल्यूशंस इस्तेमाल करेंगे, जिसका मकसद अंतरिक्ष यात्रा के दौरान फ्लाइट क्रू में हो सकने वाली संभावित संक्रामक बीमारियों के खतरे का पता लगाना है।"
छह अलग जगहों के कर्मचारी
पायलट प्रोगाम में अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी फिटबिट के रेडी फॉर वियर सॉल्यूशन इस्तेमाल करेगी और यूजर्स को अपना स्वास्थ्य डाटा शेयर करना होगा। NASA इसकी मदद से अमेरिकी की अलग-अलग जगहों में रहने वाले अपने मिशन-क्रिटिकल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। इस प्रोग्राम का हिस्सा बनाए गए कर्मचारी फिटबिट के रेडी फॉर वर्क डेली चेक-इन एक्सपीरियंस के साथ जुड़ेंगे, जिसमें उन्हें रोग से जुड़े लक्षणों और शरीर के तापमान से जुड़ी जानकारी साझा करनी होगी।
यह है प्रोग्राम का मकसद
अपने स्वास्थ्य से जुड़ा डाटा शेयर कर कर्मचारी अपना बेहतर स्वास्थ्य तय कर पाएंगे और उन्हें CDC गाइडलाइन्स पर आधारित कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी। कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के अलावा इस पायलट प्रोग्राम का मकसद कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना है। तेजी से बढ़ते हार्ट रेट जैसे डाटा से उन कर्मचारियों का पता लगाया जा सकेगा, जो संक्रमण का शिकार हो सकते हैं लेकिन उनमें बाकी लक्षण अब तक सामने नहीं आए हैं।
डाटा तय करेगा कर्मचारियों की स्थिति
फिटबिट ने कहा है कि यूजर्स के डेली चेक-इन के आधार पर सॉल्यूशन NASA कर्मचारियों को बताएगा कि उन्हें काम पर जाना चाहिए या फिर घर पर रहना चाहिए। प्रोग्राम का हिस्सा बनाए गए कर्मचारियों को फिटबिट प्रीमियम का ऐक्सेस और एक साल के लिए वन-ऑन-वन फिटबिट हेल्थ कोचिंग दी जाएगी। फिटबिट वियरेबल डिवाइस हार्ट रेट और ब्रीदिंग जैसा डाटा अपने आप रिकॉर्ड कर लेगा, वहीं लक्षण और तापमान जैसा डाटा कर्मचारियों को खुद एंटर करना होगा।