नासा ने सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी लेकर दी यह जानकारी, जानिए कब लौटेंगी
नासा ने अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। इनकी धरती पर वापसी अगले साल की शुरुआत में बोइंग स्टारलाइनर की जगह स्पेस-X के क्रू ड्रैगन के जरिए होगी। नासा का मानना है कि बोइंग स्टारलाइनर से उन्हें वापस लाना खतरनाक हो सकता है। नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए स्पेस-X के क्रू ड्रैगन कैप्सूल को चुनना बोइंग के लिए तगड़ा झटका है।
अंतरिक्ष यान में आ गई थी तकनीकी खराबी
नासा के बिल नेल्सन ने कहा, "स्टारलाइनर का खराब प्रोपल्शन सिस्टम अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए बहुत जोखिम भरा है।" उन्होंने कहा है कि स्टारलाइनर चालक दल के बिना अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग हो जाएगा और अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पृथ्वी पर लौटने की कोशिश करेगा।" नासा ने बताया है कि स्टारलाइनर की जगह अब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्पेस-X के क्रू ड्रैगन कैप्सूल से पृथ्वी पर लौटेंगे।
ऐसे होगी अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी
नेल्सन ने कहा कि स्पेस-X का क्रू-9 मिशन सितंबर के अंत में लॉन्च होगा। पहले इसमें 4 अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाना था, लेकिन अब इसमें 2 लोग जाएंगे और 2 सीट खाली रहेंगी। फरवरी में अपनी निर्धारित वापसी तक यह ISS से ही जुड़ा रहेगा और वापसी के दौरान सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी इसी स्टेशन में बैठ जाएंगे। बता दें, स्टारलाइनर कैप्सूल में तकनीकी खराबी के कारण दोनों यात्री 80 दिन से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं।