नासा ने बदली क्रू-9 मिशन की तारीख, अब 28 सितंबर को होगा लॉन्च
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने क्रू-9 मिशन के लॉन्च तारीख में बदलाव किया है। नासा ने कहा है की अब वह स्पेस-X की मदद से क्रू-9 मिशन को 28 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10:47 बजे लॉन्च करेगी। पहले इस मिशन को 26 सितंबर को लॉन्च किया जाना था। स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट से नासा के 2 अंतरिक्ष यात्रियों को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) भेजा जाएगा।
इस मिशन के तहत सुनीता विलियम्स की होगी वापसी
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह क्रू-9 मिशन के तहत फरवरी, 2025 में स्पेस-X के ड्रैगन अंतरिक्ष यान से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाएगी। क्रू-9 मिशन के लिए नासा के निक हेग (कमांडर) और रोस्कोस्मोस के कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव (मिशन विशेषज्ञ) 6 महीनों के लिए ISS जाएंगे। स्पेस-X ने आज कहा है कि क्रू-9 मिशन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
विलियम्स और विल्मोर की वापसी की क्या है योजना?
नासा के क्रू मिशन के तहत आमतौर पर 4 अंतरिक्ष यात्रियों को ड्रैगन अंतरिक्ष यान से ISS पर भेजा जाता है। हालांकि, विलियम्स और विल्मोर की वापसी के लिए क्रू-9 मिशन के तहत केवल 2 अंतरिक्ष यात्रियों को ही ISS पर भेजा जाएगा। फरवरी, 2025 में जब क्रू-9 मिशन के दोनों अंतरिक्ष यात्री अपना मिशन पूरा कर लेंगे, तब ड्रैगन अंतरिक्ष यान के 2 खाली सीटों पर बैठकर विलियम्स और विल्मोर पृथ्वी पर वापस आएंगे।