
नासा के अंतरिक्ष यात्री हुए हैरान, बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से आई अजीब आवाज
क्या है खबर?
बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को इसी महीने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग करके पृथ्वी पर वापस लाने की योजना है।
इसी बीच बीते दिन (1 सितंबर) सुनीता विलियम्स के साथ ISS गए अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर ने नासा के मिशन कंट्रोल को अंतरिक्ष यान में एक स्पीकर से आने वाली एक अंजान और अजीब आवाज के बारे में सचेत किया।
वैज्ञानिकों का मानना है कि यह आवाज 'सोनार' जैसी किसी चीज की है।
जांच
अभी की जा रही आवाज की जांच
आप नासा स्पेसफ्लाइट फोरम पर मौसम विज्ञानी रॉब डेल द्वारा साझा की गई बातचीत के ऑडियो क्लिप में अजीब आवाज सुन सकते हैं, जो लगभग 45 सेकंड पर शुरू होता है। नासा के वैज्ञानिक अभी जांच कर रहे हैं कि सोनार जैसी आने वाली आवाज असल में किस चीज की है।
बता दें, स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान 2 महीने से अधिक समय से अंतरिक्ष में फंसा हुआ है और 7 सितंबर को यह अंतरिक्ष यात्रियों के बिना पृथ्वी पर वापस आएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां सुन सकते हैं आवाज
🚨#BREAKING: Boeing's Starliner crew are reporting hearing strange "sonar like noises" emanating from the spacecraft⁰⁰📌#OuterSpace | #Earth ⁰⁰Crews on the International Space Station are trying to identify the source of strange noises reported by Boeing’s Starliner crew, who… pic.twitter.com/MNPpOPnMTR
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) September 1, 2024