
सुनीता विलियम्स 31 मार्च को करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, मिशन में बारे में बताएंगी अपना अनुभव
क्या है खबर?
सुनीता विलियम्स समेत क्रू-9 मिशन में शामिल नासा के कई अन्य अंतरिक्ष यात्री 31 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने अनुभव साझा करेंगे।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विलियम्स के साथ निक हेग और बुच विल्मोर शामिल होंगे, लेकिन रोस्कोस्मोस के अलेक्जेंडर गोरबुनोव उपस्थित नहीं रहेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे अपने मिशन, अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर किए गए शोध और अंतरिक्ष में बिताए गए अपने समय पर चर्चा करेंगे।
तरीका
कैसे और कहां देख सकेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस?
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में भारतीय समयानुसार रात 12:00 बजे होगी।
मीडिया प्रतिनिधि इसमें व्यक्तिगत रूप से या ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं। ऐसे पत्रकार जो साक्षात्कार लेना चाहते हैं, उन्हें 28 मार्च तक नासा के जॉनसन न्यूजरूम से संपर्क करना होगा।
ऐसे रिपोर्टर जो फोन से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें 10 मिनट पहले कॉल करनी होगी। यह कार्यक्रम नासा+ पर लाइव देखा जा सकता है।
शोध
मिशन में हुए कई शोध
क्रू-9 के निक हेग और गोरबुनोव 28 सितंबर, 2024 को स्पेस-X के फाल्कन 9 से लॉन्च हुए थे।
विलियम्स और विल्मोर 5 जून को बोइंग स्टारलाइनर से गए थे और 286 दिन अंतरिक्ष में रहे। मिशन के दौरान 900 घंटे तक शोध किया गया, जिसमें 150 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग भी शामिल थे।
इस मिशन ने ISS को चंद्रमा और मंगल ग्रह के मिशनों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी बना दिया है।