मोटोरोला रेजर 50 चीन में इन फीचर्स के साथ लॉन्च, भारत में भी आएगा जल्द
मोटोरोला ने चीन में नए अपने फ्लिप फोन मोटरोला रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है। अल्ट्रा मॉडल वर्तमान में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर लिस्ट किया गया है, जिससे पुष्टि होती है कि मोटो रेजर 50 बहुत जल्द भारतीय बाजार में भी आने वाला है। हालांकि, भारतीय बाजार के लिए सटीक लॉन्च की तारीख अभी भी गुप्त है, लेकिन कंपनी जल्द ही इसका खुलासा कर सकती है।
मोटोरोला रेजर 50 में है 4,200mAh की बैटरी
मोटोरोला रेजर 50 में 3.6 इंच की pOLED कवर डिस्प्ले और 6.9 इंच की इनसाइडर स्क्रीन है, जो FHD+ रेजोल्यूशन और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस पर काम करती है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300X प्रोसेसर से लैस है। इसमें 30W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी है। हैंडसेट में 32MP का सेल्फी कैमरा है और रियर पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा में 6.9 इंच की डिस्प्ले
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा में 6.9-इंच की FHD+ pOLED स्क्रीन मिलती है, जो सामान्य फोन में दिए जाने वाले स्क्रीन से बड़ी है। इसके कवर पर 4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। लंबे बैकअप के लिए हैंडसेट में 4,000mAh की बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कितनी है हैंडसेट की शुरुआती कीमत?
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को कैमरे अपग्रेड मिला है। नए मॉडल में f/1.7 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी नहीं इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है। चीन में मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा की कीमत 5,699 युआन (लगभग 65,470 रुपये) है। रेजर 50 की कीमत 3,699 युआन (लगभग 42,496 रुपये) है। भारत में इसकी कीमतें थोड़ी ज़्यादा होने की उम्मीद है।