मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो G82 5G स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
मोटोरोला ने G सीरीज के तहत अपना एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन मोटो G82 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को ग्लोबली मार्केट में पेश किया गया है और जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च हो सकता है।
इस स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 6.6 इंच की डिस्प्ले और पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप दिया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल दिया है और स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है।
डिस्प्ले
मोटो G82 5G में है 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले
मोटो G82 5G में 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। मोटोरोला का दावा है कि स्मार्टफोन 100 प्रतिशत DCI-P3 सरगम कवरेज प्रदान करता है।
डिजाइन की बात करें तो फोन के डिस्प्ले के चारों ओर अल्ट्रा थिन बेजल्स का घेराव है। फोन को पानी से बचाने के लिए वाटर रेसिस्टेंट बिल्ड रेटेड IP52 है।
फोन का डाइमेंशन 160.89x7.99x74.46mm है, जिसका वजन 173 ग्राम है।
प्रोसेसर
मोटो G82 5G में स्नेपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
मोटो G82 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन G82 लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 OS आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।
इसके अलावा फोन पॉवर बटन के नीचे एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W टर्वो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा
मोटो G82 5G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटो G82 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 118 डिग्री FoV के साथ आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE और USB टाइप-C पोर्ट शामिल है।
कीमत
जानें मोटो G82 5G स्मार्टफोन की कीमत
ग्लोबल मार्केट में इस लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो G82 5G के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत EUR 329.99 (लगभग 26,500 रुपये) है।
कंपनी ने मोटो G82 5G को भारतीय बाजार में लाने की पुष्टि की है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन आने वाले महीनों में अमेरिका, एशिया और मध्य पूर्व सहित कुछ अन्य बाजारों में पहुंच जाएगा।
यह फोन दो कलर वेरिएंट- ग्रे और सिल्वर में पेश किया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
पाउल वी गेल्विन ने साल 1930 में मोटरोला की स्थापना की थी इससे पहले यह कंपनी गैलविन मैन्यूफैक्चरिंग कॉरपोरेशन के नाम से थी, जिसने 1928 में मोटोरोला नाम से बैटरी एलमिनेटर को पेश किया था। यहीं से मोटोरोला नाम आया था।