मोटोरोला एज 40 के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
लेनोवो के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला 23 मई को भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटोरोला एज 40 को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग के माध्यम से डिवाइस की कीमत का खुलासा हुआ है।
लिस्टिंग के अनुसार, भारत में स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपये हो सकती है और यह 23 मई से प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध होगा।
इसमें वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी होगी।
फीचर्स
मोटोरोला एज 40 के फीचर्स
मोटोरोला एज 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.55 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले होगी।
स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।
इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का एक मैक्रो कैमरा होगा।