
लॉन्च से पहले मोटोरोला एज 30 की इमेज और फीचर्स लीक, जानें इसके फीचर्स
क्या है खबर?
मोटोरोला कंपनी ने फरवरी के महीने में अपनी एज सीरीज के स्मार्टफोन मोटो एज 30 प्रो लॉन्च किया था। इसके बाद अब कंपनी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो एज 30 लॉन्च कर सकती है।
लॉन्च होने से पहले इस स्मार्टफोन को गीकबेंच समेत कई सर्टिफिकेशन और बेंचमार्क वेबसाइट्स पर लिस्ट किया गया है। जिसमें फोन की लाइव इमेज, डिस्प्ले और डिजाइन की जानकारी मिली है।
मोटो एज 30 की एक तस्वीर टिप्सटर @NilsAhrDE ने ट्विटर पर शेयर की है।
जानकारी
मोटो एज 30 स्मार्टफोन की लाइव इमेज हुई लीक
टिप्सटर @NilsAhrDE का ट्वीट इस बात की पुष्टि करता है कि मोटो एज 30 स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा और इसमें पंच होल नॉच दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में पीछे की तरफ तीन कमरों का सेटअप दिया जाएगा।
डिस्प्ले
मोटो एज 30 में होगी 6.55-इंच की P-OLED FHD+ डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट के अनुसार, मोटो एज 30 में 6.55 इंच की P-OLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है।
इस स्क्रीन पर बीचों-बीच पंच-होल कटआउट मिल सकता है, जिसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा आने के आसार हैं।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4,020mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
फिलहाल, अभी कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
प्रोसेसर
हैंडसेट में हो सकता है स्नैपड्रैगन 778G प्लस प्रोसेसर
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो एज 30 में कंपनी स्नैपड्रैगन 778G प्लस चिपसेट ऑफर कर सकती है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा, जिस पर MyUX स्किन होगी।
पिछले महीने फोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था। इस लिस्टिंग में भी फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्लस चिपसेट होने की बात कही गई थी।
यह स्मार्टफोन 8GB तक की LPDDR4x रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।
कैमरा
मोटो एज 30 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप मोटो एज 30 प्रो के जैसा हो सकता है।
मोटो एज 30 के पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक दो मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट लेंस दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
ट्विटर पोस्ट
टिप्सटर @NilsAhrDE का ट्वीट
Edge 30 will be around 500€ pic.twitter.com/r7tQIGPU64
— Nils Ahrensmeier (@NilsAhrDE) April 20, 2022
कीमत
क्या होगी मोटोरोला एज 30 की कीमत?
लीक के मुताबिक, मोटोरोला एज 30 को यूरोप में 5 मई को लॉन्च किया जा सकता है। 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत EUR 549 (लगभग 45,400 रुपये) हो सकती है।
वहीं 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज विकल्प की कीमत EUR 649 (लगभग 53,600) होने की उम्मीद है।
माना जा रहा है कि मोटोरोला कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्रीन, ग्रे और सिल्वर रंग विकल्पों के साथ पेश कर सकती है।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
साल 1973 में पहला मोबाइल फोन अमेरिका में बनाया गया था, जो मोटोरोला कंपनी का था। बता दें कि 3 अप्रैल, 1973 में मोबाइल फोन पर पहली कॉल मार्टिन कूपर ने की थी। मार्टीन कूपर मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।