मोटो रेजर 40 अल्ट्रा ग्लेशियर ब्लू कलर में लॉन्च, छूट भी दे रही कंपनी
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने मोटो रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन को अब ग्लेशियर ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने इसी साल जुलाई में 2 (विवा मैजेंटा और इनफिनिट ब्लैक) कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 89,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन छूट के साथ नए ग्लेशियर ब्लू, विवा मैजेंटा और इनफिनिट ब्लैक अब अमेजन पर 79,999 रुपये में उपलब्ध हैं।
मोटो रेजर 40 अल्ट्रा में है pOLED डिस्प्ले
मोटो रेजर 40 अल्ट्रा में 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 165Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.79 इंच की मुख्य pOLED डिस्प्ले है। इसके कवर पर 144Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन के साथ 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसकी 3,800mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सेल्फी के लिए मिलता है 32MP का कैमरा
वीडियो चैट और सेल्फी के लिए मोटो रेजर 40 अल्ट्रा में 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 12MP का मुख्य कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और मैक्रो लेंस है। इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G सपोर्ट, वाई-फाई6E, ब्लूटूथ 5.3, एक USB-C पोर्ट और NFC शामिल हैं। बॉक्स के बाहर यह हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है।